Pro Kabaddi: तीसरे दिन के बाद ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल,जानें कौन रहा फिसड्डी तो किसने किया टॉप

 
Pro Kabaddi: तीसरे दिन के बाद ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल,जानें कौन रहा फिसड्डी तो किसने किया टॉप

Pro Kabaddi Season 9 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 का तीसरा दिन समाप्त हुआ जिसमें तीन मैच खेले गए. पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया. दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस को सीजन की लगातार दूसरी हार मिली. बंगाल वॉरियर्स ने उन्हें बड़े अंतर से हराया. दिन का आखिरी मैच सबसे अधिक रोमांचक रहा जिसमें बेंगलुरु बुल्स ने अंतिम रेड में बाजी मारी. आइए एक नजर डालते हैं प्वाइंट्स टेबल पर.

ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल

अब तक नौ मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से छह टीमों ने जीत हासिल की है. लगातार दो जीत हासिल कर चुकी बुल्स की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है. जयपुर ने पहला मैच गंवाया था, लेकिन दूसरे में जीत हासिल करने के बाद वे दूसरे स्थान पर हैं. जयपुर ने पहला मैच हारने के बावजूद एक प्वाइंट हासिल किया था. दबंग दिल्ली तीसरे स्थान पर चली गई है. टाई खेलने वाली टीमों को तीन-तीन प्वाइंट मिले हैं. सभी टीमों को जीत के लिए पांच-पांच प्वाइंट्स मिले हैं.

WhatsApp Group Join Now

Pro Kabaddi Season 9 में अर्जुन देशवाल हैं टॉप रेडर

तीसरे दिन के बाद जयपुर के अर्जुन देशवाल टॉप रेडर बन गए हैं. अर्जुन ने आज के मैच में 17 रेड प्वाइंट्स लिए थे और अब दो मैचों में उनके नाम सबसे अधिक 25 रेड प्वाइंट्स हो गए हैं. अब मंजीत दूसरे स्थान पर आ गए हैं जिन्होंने सीजन के अपने पहले मैच में 18 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे.

मंजीत ने लगाया था सुपर 10

मंजीत इस सीजन सुपर 10 लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे. डिफेंस में गिरीश एर्नाक पहले स्थान पर बने हुए हैं. उनके नाम दो मैचों में नौ टैकल प्वाइंट्स हैं. उन्होंने पहले ही मैच में छह टैकल प्वाइंट्स लिए थे और इस सीजन हाई फाइव लगाने वाले पहले डिफेंडर हैं.

ये भी पढ़ें : आया ना मजा.. छोटे कद की बल्लेबाज ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर कूटा, जड़ा आसमान चीरता छक्का – VIDEO

Tags

Share this story