Pro Kabaddi League 2021: शुरू होने वाला है कबड्डी का संग्राम, जानिए खेल को लेकर सारे नियम

 
Pro Kabaddi League 2021: शुरू होने वाला है कबड्डी का संग्राम, जानिए खेल को लेकर सारे नियम

प्रो-कबड्डी लीग का आठवां सीजन जो की 22 दिसंबर से शुरू होने वाला हैं। जी हां! 2014 में शुरू हुई प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन 22 दिसंबर से हो रहा है। पिछली बार कोरोना वायरस की वजह से प्रो कबड्डी लीग नहीं हो सका था। इस बार सभी मुकाबले बेंगलुरु में बिना फैंस के आयोजित किए जाएंगे।

https://twitter.com/india_kabaddi/status/1469549090782412803?t=0NDjDgTbqy481PcwvIeVkw&s=19

अभी तक 7 सीजन हो चुके हैं। जिसमें पहले सीजन का खिताब जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता फिर दूसरे सीजन का खिताब यू मुम्बा ने जीता। फिर लगातार तीन सीजन पटना पायरेट्स ने जीता। 2018 में बेंगलुरु बुल्स ने और 2019 में बंगाल वारियर्स ने मैच जिता। जहां 5 टीमें खिताब जीत चुकी हैं। वहीं 7 टीमों को अभी भी पहले खिताब का इंतजार है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ProKabaddi/status/1470374851445604353?t=-Z5y7zgK5zN0dAWUH_pfcA&s=19

टूर्नामेंट में खेले जाने वाले सभी मैचों को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं। खासकर कोरोना को नजर में रखते हुए। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नियम…

टीम
टीम में 10 या 12 खिलाड़ी हो सकता है। एक विदेशी खिलाड़ी अनिवार्य है। बाकी 3 या 5 खिलाड़ियों को सब्सटिट्यूट के तौर पर टीमें उतार सकती हैं।

मैच का समय
40 मिनट का मैच होगा। 20-20 मिनट के दो हाफ होंगे। इंटरवल के बाद टीमों का साइड चेंज होगा।

https://twitter.com/india_kabaddi/status/1467843389601181700?t=bFIm0QCttsWsMQW1TvRw8Q&s=19

स्कोरिंग का सिस्टम
विपक्षी टीम के हर खिलाड़ी को आउट या पुट आउट करने के बाद एक-एक पॉइंट और ऑलआउट करने पर 2 एक्स्ट्रा पॉइंट मिलेंगे। रीडर को पकड़ने के हिसाब से बोनस प्वाइंट भी मिल सकता है।

-मैच के दौरान अगर कोई खिलाड़ी घायल होता है तो मैच रैफरी या अंपायर अपना ऑफिशियल टाइम आउट दे सकता है।

-मैच में हाफ टाइम के दौरान हर एक टीम को कोच से चर्चा के लिए 20 सेकंड के लिए एक ही मौका दिया जाएगा।

-मैच का टाइम पूरा होने के बाद जिस भी टीम के सबसे ज्यादा पॉइंट रहेंगे, उसे ही विजेता घोषित किया जाएगा

https://youtu.be/g4J7T7iGotc

ये भी पढ़ें : Pro Kabaddi 2021: हरियाणा स्टीलर्स ने विकास कंडोला को बनाया कप्तान, 23 दिसंबर को पटना पाइरेट्स से मुकाबला

Tags

Share this story