PSL 2023: क्रिकेट अनिश्चिताओं का गेम है. ये कहावत पाकिस्तान के एक युवा बल्लेबाज पर बिल्कुल ठीक बैठती है. उनसे अपने तूफानी खेल से नामुमकिन को मुमकिन कर डाला है. बल्लेबाज ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से गेंम को अपनी ओर मोड़ लिया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का है. जहां पर इन दिनों गेंद और बल्ले का धमाल देखने को मिल रहा है. इस दौरान आज़म खान नाम के एक युवा किकेटर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. इस युवा बल्लेबाज ने पूरी दुनियां का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनके इस प्रदर्शन की चारों और सरहाना हो रही है.
आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान के बेटे आज़म खान हैं. इन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गदर मचा दिया. उन्होंने कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मैच में तहलका मचा दिया है. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत उनकी टीम ने 200 रन के लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया है.
PSL 2023 Video
आजम ने की विस्फोटक बल्लेबाज
इस मैच में आजम खान ने इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलते हुए शानदार खेल दिखाया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से महफिल लूट ली. उन्होंने ने 41 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के के साथ 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 72 रन बनाए. जिसके चलते इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मैच 4 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 4 गेंद शेष रहते हुए 204 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाकर जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो