PSL 2023: पाकिस्तान में इन दिनों गेंद और बल्ले का धमाल देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) आए दिन कोई नया सितारा देखने को मिल रहा है. इस लीग में पाकिस्तान के कई युवा खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. जिसके चलते ये भी साफ दिख रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में हैं. इस दौरान आज़म खान नाम के एक युवा किकेटर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. इस युवा बल्लेबाज ने पूरी दुनियां का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनके इस प्रदर्शन की चारों और सरहाना हो रही है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान के बेटे आज़म खान हैं. इन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गदर मचा दिया.
पिता का समर्पित की धमाकेदार पारी
आपको बता दें कि शुक्रवार की रात क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच हुआ. जहां पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज क्वेटा ग्लैडिएटर्स का सामना तो शादाब खान इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान हैं. इस मैच में आज़म खान शतक से चूक गए. उन्होंने अपनी इस धमाकेदार पारी को अपने पिता को समर्पित कर किया.
कवर्स के उपर से ठोका शानदार छक्का
इस मैच में 24 साल के युवा बल्लेबाज ने 42 गेंदों में 97 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 9 चौके लगाए. इस पारी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ये युवा बल्लेबाज शानदार छक्का लगाता हुया नजर आ रहा है. इस वीडियो में आजम ने कवर्स के उपर से एक तूफानी छक्का लगाया.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम 19.1 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही इस्लामाबाद यूनाइटेड की पूरी टीम आउट हो गई.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो