PSL 2023: क्रिकेट के मैदान पर कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जनता. जो गेंदबाज धड़ाधड़ विकेट चटका रहा हो वो कब गगनुचंबी छक्के चौके खाने लेगे कुछ पता नहीं है. ऐसे ही जो बल्लेबाज बल्ले से गदर मचाते हैं उन्हें पवेलियन भेजने के लिए सिर्फ एक ही गेंद काफी होती है. जो बल्लेबाज का काम तमाम कर देती है. ऐसा ही एक नजारा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में देखने को मिला है. जहा बल्लेबाजों को चालाकी से भर एक शॉट मारना भारी पड़ गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं. ये वीडियो रविवार की शाम खेले गए इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मैच का है. जहां पर एक ऐसा कैच देखने को मिला है. जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
वाह क्या कैच पकड़ा है भाई
आपको बता दें कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने कप्तान सरफराज अहमद आए. तो वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से पारी का 6छठवां ओवर डालने फहीम अशरफ आए. उनके इस ओवर की तीसरी गेंद पर सरफराज अहमद ने गुड लेंथ बॉल को डीव मिड विकेट के ऊपर से छक्के मारने की कोशिश की. जिसके बाद मुबासिर खान ने बाउंड्री लाइन पर हवा में छलांग लगाते हुए एक असंभव कैच पकड़ लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
PSL 2023 Video
मुबासिर खान 20 साल के हैं. जिन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलते हुए एक शानदार कैच पकड़ कर कमाल कर दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज खान 3 रन के स्कोर पर अपने अद्भुत कैच के बाद पवेलियन की राह दिखाई.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 3 गेंद शेष रहते हुए 183 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाकर जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो