PSL 2023: बल्लेबाज ने तीर की तरह मारा सीधा शॉट, तो फील्डर ने चीता बन मचा दिया धमाल, देखें वीडियो

 
PSL 2023: बल्लेबाज ने तीर की तरह मारा सीधा शॉट, तो फील्डर ने चीता बन मचा दिया धमाल, देखें वीडियो

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में गेंद और बल्ले का जोरदार घमासान देखा जा रहा है. जहां कभी बल्ले से तो कहीं गेंद से तहलका मचाता हुआ दिखाई देता है. इसी बीच साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ बल्लेबाज रिले रोसौव (Rilee Rossouw) ने अपनी धमाकेदार शतकी पारी से महफिल लूट ली है. जिसका कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को फैंस की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है. ये वीडियो पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस (Peshawar Zalmi vs Multan Sultans) के बीच खेले गए मैच का है. इस मैच में रिले रोसौव ने धमाकेदार खेल दिखाया है.

PSL में लगाया सबसे तेज शतक

इस मैच में रिले रोसौव तूफानी पारी खेली. रिले ने 51 गेंदों में 12 चौके-8 छक्के ठोक 237.25 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए. ये उनका पीसीएल सबसे तेज शतक है. इस मैच में उन्होंने अपना शतक महज 41 गेंदों में पूरा किया. रिले रोसौव 2020 में 43 गेंदों में शतक ठोक चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/thePSLt20/status/1634247773645144065?s=20

ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

इसके साथ ही रोसौव ने सिर्फ 17 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. ये पीएसएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतकों में से एक है. उनके अलावा आसिफ अली और कामरान अकमल ने भी 17 गेंदों में ये कारनामा किया है. इस मैच में रिले सोसौव ने रिकॉर्ड्स की जड़ी लगा दी.

https://twitter.com/thePSLt20/status/1634245325689856007?s=20

इस मैच में जब उनकी टीम मुल्तान सुल्तांस को 10 गेंदों में 16 रन की जरूरत थी. तब उन्होंने सामने की ओर तीर की तरह सीधा शॉट मारा लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथ में चली गई और उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा.

https://twitter.com/thePSLt20/status/1634250961047658502?s=20

मैच का पूरा हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बनाए. पेशावर की ओर से कप्तान बाबर आजम के 39 गेंदों में 73 रन की पारी खेली. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तांस की टीम ने 19.1 ओवर में 244 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. ये इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी हाईस्कोरिंग चेज थी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story