PSL 2023: ताबड़तोड़ पारी खेल रजा बने सिकंदर, 8 चौके और 3 छक्कों के साथ कूट डाले इतने रन, देखें वीडियो

 
PSL 2023: ताबड़तोड़ पारी खेल रजा बने सिकंदर, 8 चौके और 3 छक्कों के साथ कूट डाले इतने रन, देखें वीडियो

PSL 2023: जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सिकंदर रजा के साथ साथ भारतीय फैंस भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. दरअसल सिकंदर रजा का जलवा अब जल्द ही भारत में भी दिखाई देने वाला है. रजा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस सीजन सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा है. इस 37 साल के स्टार ऑलराउंडर को 50 लाख के बेस प्राइस में खरीदा गया है. जो आज कर पाकिस्तान सुपर लीग  (PSL) में धमाल मचा रहे हैं. पाकिस्तान में इन दिनों गेंद और बल्ले का जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है.

आपको बता दें कि बीते गुरूवार को पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलदंर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिला. इस मैच में जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा अपने ताबड़तोड़ खेल से एक बार फिर सभी का ध्याना अपनी ओर खींच लिया. इस मैच में उनके ताबड़तोड़ प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब की टीम का भी खुशी से ठिकाना रहा नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/thePSLt20/status/1631310366419431424?s=20

रजा ने ठोका 22 गेंदों में पचासा

इस मैच में सिकंदर रजा 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. जहां उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने 34 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए. इस पारी के दौरान रजा ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

PSL 2023 Video

https://twitter.com/thePSLt20/status/1631320924971515904?s=20

मैच का हाल

इस मैच में सिकंदर रजा की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत लाहौर कलंदर्स की टीम ने 19.2 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए. जिसके बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 131 रन ही बना सकी. जिसके तहत लाहौर कलंदर्स ने 17 रन से मैच जीत लिया.

https://twitter.com/thePSLt20/status/1631322655017017345?s=20

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story