PSL पर छाया कोरोना का साया, अनिश्चितकाल तक हुआ स्थगित

 
PSL पर छाया कोरोना का साया, अनिश्चितकाल तक हुआ स्थगित

इन दिनों पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग PSL खेला जा रहा था, जिसके इस सीजन में अब तक 14 मैच भी हो गए थे. हालांकि इस लीग में पिछले कुछ दिनों से खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के मेम्बर कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. आज एक बार फिर 3 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया है.

ये फैसला गुरुवार को आयोजन समिति और फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया. बता दें कि गुरुवार को लीग में तीन और खिलाड़ियों की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके साथ ही लीग में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर सात हो गई थी, जिसमें 6 खिलाड़ी हैं. पीएसएल का ये सीजन 20 फरवरी से शुरू हुआ था.

WhatsApp Group Join Now

पीसीबी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के जो तीन नए मामले सामने आए हैं. वो दो अलग-अलग टीमों से जुड़े हैं. कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद बुधवार को उनका टेस्ट किया गया था. पीएसएल ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी दी है.

ये भी पढ़ें: 6 गेंदों में 6 छक्के जड़, कीरोन पोलार्ड युवराज सिंह के रिकॉर्ड क्लब में हुए शामिल

Tags

Share this story