County Championship: काउंटी में ससेक्स के लिए खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, इंडिया टीम में वापसी के लिए दिखाना होगा दमखम

 
County Championship: काउंटी में ससेक्स के लिए खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, इंडिया टीम में वापसी के लिए दिखाना होगा दमखम

County Championship: भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप चल रहे अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अब खराब फार्म से निजात पाने के लिए काउंटी क्रिकेट (County Championship) खेलते नजर आएंगे। पुजारा काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की तरफ से खेलेंगे।

ससेक्स की टीम ने पुजारा को ऑस्टेलिया के चोटिल बल्लेबाज ट्रेविड हैड की जगह पर बतौर विदेशी बल्लेबाज टीम में चुना है। पुजारा 7 अप्रैल से शुरू होने वाली काउंटी लीग के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के साथ जल्द ही जुड़ जाएंगे।

पुजारा का काउंटी से है पुराना नाता

चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो वो इससे पहले भी चार बार 2014 और 2015 में डर्बीशायर, 2017 में नॉटिंघमशायर और 2018 में यॉर्कशायर की टीम के लिए खेल चुके हैं। अब पुजारा चौथी टीम के रूप में ससेक्स के साथ जुड़ने वाले है।

रणजी में नहीं दिखा पुजारा का दम

पुजारा को खराब फॉर्म के चलते श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर किया गाया था। जिसके बाद उनको रणजी ट्रॉफी में खेल कर अपना फॉर्म हासिल करने के लिए बोला गया था। पुजारा ने सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 291 रन बनाए थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन औसतन ही रहा। पुजारा ने भारत के लिए 95 टेस्ट मैचों में 43.87 की औसत से 6713 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक भी शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें : Women’s World Cup Points Table: न्यूजीलैंड से हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में नंबर 5 पर पहुंची इंडिया, एक भी मैच गंवाना कर सकता है सेमीफाइनल से बाहर

जरूर देखें : 5 Shocking facts about Shane Warne| खिलाड़ी से जुड़े 5 चौकाने वाले और अनसुने तथ्य

https://www.youtube.com/watch?v=IPqvSAmL_3Y

Tags

Share this story