{"vars":{"id": "109282:4689"}}

TATA IPL 2022 के आखिरी लीग मैच में पंजाब और हैदराबाद की दिखेगी टशन, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

 

TATA IPL 2022 का अंतिम लीग मैच रविवार यानि 22 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इस सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल कर रहे हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन ने की है. हालाकिं वो इस आखिरी लीग मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

पंजाब किंग्स ने कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी में अब तक 13 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 6 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त पंजाब की टीम के 12 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 7 पर है.

केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं. हैदराबाद को 6 मैचों में जीत जबकि 7 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते एसआरएच प्वाइंट्स टेबल 12 अंकों के साथ नंबर 8 पर मौजूद है.

पिच रिपोर्ट (Pitch report)

वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो ये बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. यहां आईपीएल का औसत स्कोर देखें तो 180-190 है लेकिन अगर टीम की शुरूआत बेहतर रहती है तो टीम 200 का आंकड़ा भी पार कर सकती है. ये पिच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को दूसरी पारी में भी मदद करती है. वानखेडे स्टेडियम की बाउंड्री शॉर्ट हैं और आउटफील्ड तेज है जिसके चलते यहां बल्लेबाजों को मदद मिलना पक्का है.

इस ग्राउंड अब तक हुए मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीती है. इसलिए इस पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी कर टारगेट को चेंज करना चाहेगी.

मैच पर मौसम का असर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के मौसम की बात करें तो यहां 22 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं. यहां पर बादल छने की उम्मीद जताई जा रही है.

पंजाब और हैदराबाद के अनुमानित खिलाड़ी

पंजाब – मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडीन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.

हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, ईडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, मार्को जनसेन, जगदीशा सुचित, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें