Purple Cap: राजस्थान के Yuzvendra Chahal के सिर सजा इस साल का पर्पल कैप, जानें झटके कितने विकेट

 
Purple Cap: राजस्थान के Yuzvendra Chahal के सिर सजा इस साल का पर्पल कैप, जानें झटके कितने विकेट

गुजरात टाइटंस  (Gujarat Titans) इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का विजेता बनकर उभरा है. 29 मई को हुए फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) की टीम ने भले ही फाइनल की ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन टूर्नामेंट के बड़े और अहम अवॉर्ड टीम के खिलाड़ियो ने अपनी झोली में डाले हैं. इस कड़ी में टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने TATA IPL 2022 का पर्पल कैप (Purple Cap) अपने नाम किया.

आईपीएल के अंत में खिलाड़ियों को पर्पल कैप (Purple Cap) इनाम के रूप में दिया जाता है. जो गेंदबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेते हैं उसे ऑरेंज कैप दिया जाता है. जिस पर इस सीजन चहल ने अपना कब्जा जमाया.

इस सीजन युजवेंद्र चहल ने 17 मैच खेले. इन 17 मैचों में चहल ने 7.75 की इकनॉमी से 527 रन देते हुए 27 विकेट हासिल किए. इस दौरान चहल का बेस्ट 5 विकेट 40 रन देकर रहा. इसके साथ ही उन्होंने 1 बार तीन विकेट भी झटके.

WhatsApp Group Join Now
Purple Cap: राजस्थान के Yuzvendra Chahal के सिर सजा इस साल का पर्पल कैप, जानें झटके कितने विकेट

आइए अब हम आपको बताते हैं कि 2008 से लेकर 2022 तक के आईपीएल इतिहास में किस-किस ने पर्पल कैप जीता है - इस लिस्ट में चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार 2-2 बार पर्पल कैप अपने नाम किया है.

ऑरेंज कैप विनर (2008 से 2021 तक)

2008 सोहेल तनवीर 22 विकेट
2009 आरपी सिंह 23 विकेट
2010 प्रज्ञान ओझा 21 विकेट
2011 लसिथ मलिंगा 28 विकेट
2012 मोर्ने मोर्कल 25 विकेट
2013 ड्वेन ब्रावो 32 विकेट
2014 मोहित शर्मा 23 विकेट
2015 नवीन ब्रावो 26 विकेट
2016 भुवनेश्वर कुमार 23 विकेट
2017 भुवनेश्वर कुमार 26 विकेट
2018 एंड्रयू टाय 24 विकेट
2019 इमरान ताहिर 26 विकेट
2020 कगिसो रबाडा 30 विकेट
2021 हर्षल पटेल 32 विकेट
2022 युजवेंद्र चहल 27 विकट

ये भी पढ़ें : जश्न में डूबी Gujarat Titans की टीम, चैंपियंस ने पूरी रात ऐसे काटा बवाल, देखें वीडियो

Tags

Share this story