Rahul Dravid Birthday: कहां और कब 12 साल की उम्र में ही राहुल ने कर दिया ये करतब, साथ ही जानें लव स्टोरी से जुड़ा राज

 
Rahul Dravid Birthday: कहां और कब 12 साल की उम्र में ही राहुल ने कर दिया ये करतब, साथ ही जानें लव स्टोरी से जुड़ा राज

Rahul Dravid Birthday: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 11 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. राहुल का जन्म 11 January 1973 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. उनका जन्म मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनका परिवार कुछ समय वाद इंदौर से कर्नाटक के बैंगलोर में शिफ्ट हो गया था. जिसके बाद राहुल भी इन दो राज्यों में रहे. राहुल द्रविड़ की मात्र भाषा मराठी है. उनको हिंदी इंग्लिश के अलावा कन्नड़ और मराठी भाषा आती है.

कैसी रही राहुल की लव स्टोरी

द्रविड़ जिस लड़की से प्यार करते थे. उन्होंने उससे ही शादी कर ली. राहुल द्रविड़ और विजेता पेंधारकर ने 2003 में की. इन दोनों की शादी परिवार की रजामंदी से हुई. ये दोनों का परिवार करीब 35 सालों से एक दूसरे को जानता था. द्रविड़ और विजेता फॅमिली फ्रेंड थे. जिसकी वजह से इन दोनों का मिलना लगा रहता था. इसी के चलते दोनों में प्यार हो गया. आज ये कपल काफी खुशहाल जीवन बिता रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Rahul Dravid Birthday: कहां और कब 12 साल की उम्र में ही राहुल ने कर दिया ये करतब, साथ ही जानें लव स्टोरी से जुड़ा राज

कब खेलना शुरू किया क्रिकेट

भारतीय कोच ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्होंने कर्नाटक के लिए अंडर 15 क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन किया. राहुल ने अंडर 17 और अंडर 19 टीम में भी शामिल हुए. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राहुल द्रविड़ ने विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर मैच खेला. जहां उनकी प्रतिभा देखकर कई सारे पूर्व क्रिकेटर काफी खुश हुए थे.

इसके बाद ही फरवरी 1991 में राहुल द्रविड़ ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में 82 रन बनाए. द्रविड़ ने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला पूरा सीजन 1991-92 का खेला. जिसमे उन्होंने कुल 380 रन बनाए थे. जिसके बाद उन्होंने भारत के लिए 1996 से खेलना शुरू किया.

राहुल का करियर

राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 164 टेस्ट मैच में 13288 रन बनाए. जहाँ उनका सर्वाधिक स्कोर 270 रन था. उन्होंने 36 शतक, 5 दोहरे शतक और 63 अर्धशतक जमाये थे. अगर वनडे की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने 344 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 10889 रन बनाए. यहां उनका उच्चतम स्कोर 153 रन था. वनडे में उनके नाम 12 शतक 83 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल ने एक टी20 मैच खेला है जहां उन्होंने 31 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़े : Happy Birthday Rahul Dravid: राहुल मनाएंगे अपना 50वां जन्मदिन, जानें उनके बनाए गए हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Tags

Share this story