Asia Cup 2022: भारतीय टीम के (India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही कयास उम्मीद थी. वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच पद का भार संभाल सकते हैं. ऐसे में अब इसकी बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है. एशिया कप के लिए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को टूर्नामेंट के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है.
बीसीसीआई ने इस आधिकारिक ऐलान से पहले ही वीवीएस लक्ष्मण को जिम्बाब्वे से दुबई लाने के पूरे इंतजाम कर दिए थे. जिसके बाद लक्ष्मण दुबई पहुंचे और टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. इस आधिकारिक ऐलान से पहले ही लक्ष्मण टीम के साथ जुड़ चुके थे. अब अगर राहुल ठीक होकर वापस नहीं आते तो ऐसे में लक्ष्मण के कंधों पर टीम को एशिया का चैंपिंयन बनाने का दारोमदारा होगा.
Asia Cup 2022
आपको बता दें कि इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राहु द्रविड़ की कोरोना पॉजिटिव (Covid -19) आई है. जिसके बाद से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच द्रविड़ अब टीम के साथ दुबई के दौरे पर नहीं जा सकते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण ही टीम में कोच की भूमिका निभाएंगे? या फिर कोई और इस दाईत्व का निभाएगा.

इंडिया से 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करनी है. ऐसे में द्रविड़ की अनुपस्थिति में लक्ष्मण क्या कमाल दिखाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें : Rahul Dravid ने इस तेज गेंदबाज को बताया टीम इंडिया का भविष्य, कही ये बड़ी बात