TATA IPL 2022, SRH vs RR: राजस्थान के बल्लेबाजों की आंधी में उड़े गेंदबाज, हैदराबाद को दिया 211 रनों का टारगेट

 
TATA IPL 2022, SRH vs RR: राजस्थान के बल्लेबाजों की आंधी में उड़े गेंदबाज, हैदराबाद को दिया 211 रनों का टारगेट

TATA IPL 2022, SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (TATA IPL 2022) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ जारी है.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. राजस्थान पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकटे के नुकसान पर 210 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी शुरूआते करते हुए जोस बटलर ने 28 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 35 रन की पारी खेली जबकि यशस्वी जायसवाल 16 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों ब्ल्लेबाजों के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान संजू सैमसन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. संजू ने अपनी इस पारी के दौरान 26 गेंदें लीं. संजू ने इस दौरान 5 छक्के और 3 चौके लगाए.

WhatsApp Group Join Now

राजस्थान रॉयल्स के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 2 छक्के और 4 चौकों के साथ 29 गेंदों में 41 रन बनाए. शिमरोन हेटमायर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवरों में गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. हेटमायर 12 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 33 रन की विस्फोटक पारी खेली. हेटमायर के अलावा रियान पराग ने 12 रनों की पारी खेली.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियम्सन, निकोलस पूरन, एडेन मारक्रम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सूंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर आश्विन, नेथन कल्टर नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, SRH Vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

जरूर देखें : IPL Salary Structure: खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी से कैसे मिलते हैं पैसे?

https://www.youtube.com/watch?v=apjTQ515Rvs&t=11s

Tags

Share this story