{"vars":{"id": "109282:4689"}}

TATA IPL 2022 के Final में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, जानें कब कहां कितने बजे होगा मैच

 

TATA IPL 2022 का फाइनल मैच 29 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रात 8 बजे से खेला जाएगा. जहां गुजरात ने पहले क्वालीफ़ायर (Qualifier 1) में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं दूसरे क्वालीफ़ायर (Qualifier 2) में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल में एंट्री मारी है.

29 मई Final - Narendra Modi Stadium - 8 PM

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार मानी जाती है. इस लिए यहां बड़े-बडें शॉट खेल पाना आसान नहीं होता है. इस पिच पर टॉस अहम भूमिका निभाएगा.

यहां पहली पारी में एवरेज स्कोर 174और दूसरी पारी में एवरेज स्कोर 166 रन है. इस पिच अब तक 7 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 4 मैचों में जीत हासिल की है.

अहमदाबाद में मौसम का हाल

देश भर में पिछले कई दिनों से तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है. जिसका असर कोलकाता में हुए एलिमिनेटर पर भी देखा गया था. अब अहमदाबाद का मौसम भी राजस्थान और बैंगलोर के लिए चिंता का सबस बन सकता है.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यहां शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. यहां 3 % बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. अहमदाबाद के तापमान की बात करें तो 29 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है.

आईपीएल सीजन 15 की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी इस बात का फैसला तो 29 मई को ही होगा कि आईपीएल सीजन 15 का विनर राजस्थान या गुजरात होगा लेकिन उससे पहले आपको अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भव्य समापन समाहरो देखने को मिलेगा. जहां बॉलीवुड के स्टार एआर रहमान, रणवीर सिंह आमिर खान और अन्य स्टार्स आपको देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: संजू के शेरों से 24 मई को लड़ेंगे हार्दिक के वीर, देखें ये शानदार वायरल Video