वर्ल्डकप 2023 को लेकर Ramiz Raja का चौंकाने वाला बयान - कहा पाकिस्तान नही खेलेगा विश्वकप

 
वर्ल्डकप 2023 को लेकर Ramiz Raja का चौंकाने वाला बयान - कहा पाकिस्तान नही खेलेगा विश्वकप

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने की बातों को खारिज कर दिया था। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बुरी तरह तिलमिला गया था। इसी को लेकर Ramiz Raja ने एक बार फिर तीखा बयान दिया है। इस बार भी उन्होंने अपने उस बयान को दोहराया और साथ ही यह भी कह दिया कि, पाकिस्तान के बिना क्या कोई वर्ल्ड कप देखेगा?

क्या कहा था Ramiz Raja ने

पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने कहा कि, अगर भारतीय टीम अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी 2023 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी। आपको बता दें कि एशिया कप 2023 अगले साल सितंबर में पाकिस्तान में खेला जाना है।

WhatsApp Group Join Now

हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और मांग भी की थी कि इसका न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजन किया जाए। शाह के उस बयान के बाद पीसीबी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से एक आपातकालीन बैठक बुलाने का अनुरोध किया था।

https://twitter.com/grassrootscric/status/1596127129661591554?s=20&t=LAB7sHdYEph3SCOt1wfikA

Ramiz Raja ने आगे कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है, और यह तभी हो सकता है जब हम अच्छा प्रदर्शन करें। हमारी टीम प्रदर्शन दिखा रही है। 2021 टी20 विश्व कप में, हमने भारत को हराया। हमने भारत को टी20 एशिया कप में हराया। एक साल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाली टीम को दो बार हराया है।"

'पाकिस्तान के बिना वर्ल्ड कप कौन देखेगा?'

वहीं उसके बाद एक बार फिर अब पीसीबी प्रमुख ने अपने बयान को दोहराया है। उन्होंने एक उर्दू मीडिया प्लेटफॉर्म से बात करते हुए कहा, "अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है, तो इसे कौन देखेगा? हमारा स्पष्ट रुख है। अगर भारतीय टीम यहां आती है तो हम विश्व कप के लिए जाएंगे। अगर वे नहीं आते हैं तब वे हमारे बिना विश्व कप खेल सकते हैं। हम सख्त कदम उठाएंगे।"

ये भी पढ़ें: अब इस टीम के लिए खेलेंगे Hasan Ali, घरेलू सीरीज के लिए टीम में नही चुने जाने के बाद लिया फैसला

Tags

Share this story