Ranji Trophy टूर्नामेंट से आई दुखद खबर, इस स्टार ने कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, जानें असली वजह

 
Ranji Trophy टूर्नामेंट से आई दुखद खबर, इस स्टार ने कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, जानें असली वजह

Ranji Trophy: अब से कुछ दिनों पहले तक क्रिकेट के मैदान पर दौड़ने वाले कदम एकदम से थम जाएंगे. ये किसी ने नहीं सोचा होगा. ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश के एक किकेटर के साथ हुआ है. जिनका अकस्मिक निधन हो गया है. जिसके बाद से ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर सी छा गई है. निधन से पहले शर्मा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का मैच खेले थे.

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा का 28 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. गुरुवार को वड़ोदरा में उनका निधन हुआ. जहां वे करीब दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे. सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पंजाब के नांगल में किया गया.

WhatsApp Group Join Now

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया ट्विट

इस खबरी की पुष्टि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्विटर के जरिए की. उन्होंने सिध्दार्थ के लिए अपना शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हिमाचल की विजय हजारे ट्रॉफी विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रहे और प्रदेश के स्टार तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा के निधन की अति दुःखद खबर है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व प्रियजनों को इस दारुण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

https://twitter.com/SukhuSukhvinder/status/1613835445552705539?s=20&t=SzUTVie83oifWcLN1DTKQw

क्या है मौत की वजह

हिमाचल के उना शहर के रहने वाले सिद्धार्थ 3 से 6 जनवरी तक बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए वड़ोदरा गए दल का हिस्सा थे. उन्हें 31 दिसंबर को एक अभ्यास सत्र के दौरान सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी और उन्हें उस दिन बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी सांस लेने की समस्या लगातार बिगड़ती जा रही थी. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. जब से अब तक वो अस्पताल में ही थे. जिसके बाद उनका गुरुवार को निधन हो गया.

छोटे करियर में किया बड़ा कारनामा

28 साल के सिध्दार्थ शर्मा 2021-22 में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली हिमाचल टीम के सदस्य थे जिन्होंने अपने छोटे से करियर में 6 प्रथम श्रेणी, 6 लिस्ट ए और ए टी20 मैच खेलकर 33 हासिल किये थे. सिद्धार्थ ने ईडन गार्डन पर 20 से 23 दिसंबर के बीच बंगाल के खिलाफ मैच में पारी के पांच विकेट और कुल सात विकेट लिये थे.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story