Ravi Shastri Birthday: 1983 वर्ल्ड कप जिताने के बाद क्यों लिया 30 साल की उम्र में संन्यास? जानें रवि के जीवन से जुड़ी अहम बात

 
Ravi Shastri Birthday: 1983 वर्ल्ड कप जिताने के बाद क्यों लिया 30 साल की उम्र में संन्यास? जानें रवि के जीवन से जुड़ी अहम बात

Ravi Shastri Birthday: टीम इंडिाया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री कल यानी 27 मई को 61वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. रहे हैं. रवि का जन्म 27 मई 1962 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. इनका पूरा नाम रविशंकर जयदृथ शास्त्री है. इनके माता पिता कर्नाटक के रहने वाले थे और पेशे से डॉक्टर थे. इनको बचपन से ही क्रिकेट में रूचि थी. रवि ने स्कूल के समय से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उनको कोच देसाई सर ने क्रिकेट खेलना सिखाया. रवि शास्त्री1977 में लाइमलाइट में तब आए जब उन्होंने पहली बार गिल्स शील्ड ट्राफी जीतकर इतिहास रचा था. तो आइए रवि के जीवन से जुड़े कुछ अहम पलों के बारे में जानते हैं.

रवि ने भारत के लिए दिया अहम योगदान

रवि को भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान के लिए जाना जाता है. रवि ने पहले भारत के लिए शानदार क्रिकेट खेला और फिर कोच के रूप में भी टीम इंडिया के लिए अपनी सेवाएं दीं. रवि शास्त्री टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. रवि शास्त्री 1983 की विश्वकप विजेता टीम का भी हिस्सा थे. रवि को 17 साल की उम्र में रणजी ट्राफी महाराष्ट्र के लिए खेलने का मौका मिला. रवि शास्त्री भारत की अंडर 19 टीम में भी रह चुके हैं. उन्होंने साल 1981 में ईरानी ट्रॉफी में रवि शास्त्री ने 9 विकेट लिए थे. ये अपने आप में एक बेहतरीन रिकॉर्ड था.

WhatsApp Group Join Now

1981 में किया डेब्यू, 31 साल में लिया संन्यास

रवि शास्त्री ने साल 1981 में इंग्लैंड में डेब्यू किया था. 1985 में रवि ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट के दौरान गैरी सोबर्स के 1 ओवर में 6 छक्के लगाए थे. ये अपने आप में बेहतरीन रिकॉर्ड था. रवि भारत के लिए 1992 तक खेले. उनकी टीम में हमेशा जगह पक्की रही. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला और 31 साल की उम्र में ही संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया, रवि शास्त्री को उम्र में घुटने की चोट के कारण संन्यास लेना पड़ा. जिसके बाद से ही रवि शास्त्री को कमेंटेटर के रूप में देखा जाने लगा. रवि ने भारत के लिए 150 टेस्ट मैचों में 3108 और 80 वनडे में 3830 रन किए. तो वहीं टेस्ट में 129 और वनडे में 151 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/RaviShastriOfc/status/1661697652877303809?s=20

रवि शास्त्री विवादित लव लाइफ

जब क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भारतीय टीम के कप्तान थे. तब एक्टर सैफ अली खान की वाइफ अमृता सिंह (Amrita Singh) उन पर फिदा हो गई थी. रवि शास्त्री को देखने के लिए अमृता अक्सर स्टेडियम में मौजूद रहती थीं. हालांकि दोनों स्टार ने कभी अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया. 80 के दशक में जब दोनों ही अपने कॅरियर की ऊंचाइयों पर थे. तब उनकी लव स्टोरी की भी खूब चर्चाएं रहीं और बाद में कुछ मतभेदों के चलते ये जोड़ी हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गई.

ICC इवेंट में खाली रहा रवि का हाथ

शास्त्री की कोचिंग का समय भारती टीम के लिए कोई ज्यादा यादगार नहीं रहा. उन्होंने टीम इंडिया को कोई भी बड़ी ICC ट्रॉफी नहीं जीताई. रवि शास्त्री का कार्यकाल बतौर कौच काफी ज्यादा विफर रहा. उन्होंने 2016 में टीम इंडिया का बतौर कोच कार्यभार संभाला था. उनकी कोचिंग में भारत ने बस ऑस्ट्रेलिया में यादगार टेस्ट सीरीज़ जीत ली और 2019 विश्व कप और ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाई. उनके कार्यकाल में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद खुल कर सामने आया और विराट कोहली को कप्तानी से हटा दिया गया और रोहित को टीम की कमान दे दी गई.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story