Ravichandran Ashwin ने उड़ाया गर्दा, एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर कर दिया खेला, देखें वीडियो

 
Ravichandran Ashwin ने उड़ाया गर्दा, एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर कर दिया खेला, देखें वीडियो

Ravichandran Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक बार फिर तहलका मचा दिया है. उन्होंने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2 झटके दे दिए हैं. इस मैच में पहले ही दिन से टीम इंडिया विकेट के लिए तरस रही थी. ऐसे में उन्होंने टीम के लिए विकेटों का सूखा खत्म कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक 134 ओवर में 385 रन 6 विकेट खोकर बना लिए हैं.

आश्विन ने 1 ओवर में लिए 2 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की पारी बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही थी. टीम को उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन शतक लगाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. अश्विन भारत की टीम को पांचवी सफलता 131वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिलाई. उन्होंने ग्रीन की भरत के हाथों कैच आउट कराया. इस मैच में कैमरून ग्रीन ने 170 गेंदों में 18 चौकों के साथ 104 रन बनाए. इसके बाद क्रीज पर आए एलेक्स केरी को अश्विन ने ओवर की आखिरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया.

WhatsApp Group Join Now

Ravichandran Ashwin Video

https://twitter.com/BCCI/status/1634096519195553794?s=20

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे. जिसके बाद अब टीम 10 ओवर खेलते हुए 270 रन बना लिए हैं. इस दौरान सुबह से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने कोई भी विकेट नहीं खोया है. इस समय क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया के लिए शतकवीर उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच में इंडिया के लिए जीत जरूरी है. क्योंकि टीम इस मैच को जीतकर ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना सकती है.

दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही कैमरून ग्रीन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. तो वहीं पहले दिन की समाप्ति पर उस्मान ख्वाजा भी अपना शतक पूरा कर चुके थे. वहीं अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट मोहम्मद शमी ने हासिल किए हैं.

Ravichandran Ashwin ने उड़ाया गर्दा, एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर कर दिया खेला, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी शुरूआत उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड ने की. इन दोनों ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 61 रन जोड़े. भारत के लिए पहला विकेट आर अश्विन ने लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर हेड को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. ट्रैविस हेड को 44 गेंदों में 7 चौकों के साथ 32 रन बना लिए थे.

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मारनस लाबुशेन को 23 वें ओवर में मोहम्मद शमी ने आउट किया. शमी ने ओवर की दूसरी गेंद गुड लेंथ पर मारनस लाबुशेन को डाली. जो लाबुशेन के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा विकेट पर जा टकराई. मारनस लाबुशेन ने 20 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.

शमी और जडेजा ने झटके विकेट

इसके बाद ख्वाजा के साथ मिलकर स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने  135 गेंदों में 3 चौके के साथ 38 रन बनाए. स्मिथ को जडेजान ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद क्रीज पर आए पीटर हैंड्सकॉम्ब भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 27 गेंदों पर 17 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 255 रन बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 114 और कैमरून ग्रीन 58 के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरे दिन के पहले सेशल में अभी तक ऑस्ट्रेलिया 270 रन बना चुकी है. इस दौरान टीम ने कोई भी विकेट नहीं खोया है.

Ravichandran Ashwin ने उड़ाया गर्दा, एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर कर दिया खेला, देखें वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया

उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story