R Ashwin: टीम इंडिया के स्टार ऑराउडर आर अश्विन (ravichandran ashwin) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्ले से धमाल मचा दिया है. जबिक पहले दिन अश्विन ने गेंद से कमाल मचाया था. इस मैच में अश्विन ने एक शानदार छक्का ठोक दिया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अश्विन ऑस्ट्रेलिया के ऑफ नाथन लियोन के उपर टूट कर पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस मैच में आर अश्विन क्रीज पर केएल राहुल के आउट होने के बाद आए. जिसके बाद उन्होंने आज के दिन अपने बल्ले से पहला रन बनाया.
अश्विन ने लियोन को ठोका छक्का
इस मैच में भारत की पारी का 33वा ओवर लियोन डालने आए. जहां उनके सामने अश्विन बल्लेबाजी कर रहे थे. अश्विन ने पहली ही गेंद पर क्रीज पर घुटन टेककर एक शानदार छक्का जड़ दिया. ये छक्का अश्विन ने मिडविकेट की ओर ठोका था. ये शॉट इतना बेहतरीन था कि नाथन लियोन भी गेंद को ही देखते रह गए.
R Ashwin Video
अश्विन ने 62 गेंद में बनाए 23 रन
इस मैच में अश्विन ने 62 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 23 रनों की पारी खेली. अश्विन को टॉड मर्फी एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना दूसरा शिकार बनाया. इस दौरान अंपायर ने अश्विन को नॉटआउट दे दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस लिया और अश्विन को पवेलियन जाना पड़ा.
अश्विन ने किया प्रहार
अश्विन ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान गेंद से भी कमाल दिखाया. आर अश्विन ने भी ऑस्ट्रेलिया की टीम विकेट झटकीं. उन्होंने एलेक्स केरी 36, पैट कमिंस 6 और स्कॉट बोलैंड को 1 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी की समाप्त किया. इसके साथ ही 63.3 ओवर में 177 रनों पर ढेर हो गई.
मैच का हाल
इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 63.3 ओवर में 177 रन बनाए. जिसके जवाब में 24 ओवर में भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारत की और से रविंद्र जडेजा ने 4 और आर अश्विन ने 5 विकेट अपने नाम कीं. तो वहीं इस मैच में अब तक एकमात्र अर्धशतक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया है.
मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा और आर अश्विन को क्रीज पर आए. जहां अश्विन 23 रन बनाकर आउट हो गए. तो क्रीज पर आए पुजारा 14 गेंदों में 1 चौके के साथ 7 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय भारत के लिए रोहित शर्मा 85 और विराट कोहली 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
मैट रेनशॉ
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
स्कॉट बोलैंड
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे