Ravichandran Ashwin: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके देकर गदर मचा दिया है. अश्विन ने तब भारत को विकेट दिलाए जब भारत को इन विकेटों की दरकार थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक 3 झटके दे दिए हैं. इस मैच में भारत के लिए अश्विन ने लगातार दूसरा और तीसरा विकेट भारत को दिलाया. अश्विन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो आग की तरह तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में अश्विन की धमाकेदार गेंद देखी जा सकती है.
आर अश्विन ने उड़ाया गर्दा
इस मैच में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका मारनस लाबुषाणया के रूप में दिया. मारनस को 18 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट स्टीन स्मिथ के रूप में गिरा. ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज स्मिथ बिना खाता खोले ही रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए. इस मैच में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं.
Ravichandran Ashwin video
मैच का पूरा हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर के रूप में लगा. वार्नर 15 रन बनकर मो शमी की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद अश्विन ने मारनस को 18 और स्मिथ को 0 पर आउट किया.
इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वज्जा 51 और ट्रैविस हेड 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
ट्रैविस हेड
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे