comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलRavichandran Ashwin की पिटाई करने चला था बल्लेबाज, एक ही गेंद ने कर दिया काम तमाम, देखें वीडियो

Ravichandran Ashwin की पिटाई करने चला था बल्लेबाज, एक ही गेंद ने कर दिया काम तमाम, देखें वीडियो

Published Date:

भारतीय टीम को स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक बार फिर पहली सफलता दिलाई है. अश्विन ने ऑस्ट्रिलिया की दूसरी पारी का पहला विकेट अपने नाम किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी तो भी तोड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच का है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पर भारत की टीम को अश्विन ने अपना कमाल दिखाते हुए विकेट अपने नाम किया.

अश्विन ने कुह्नमैन को भेजा पवेलियन

इस मैच में भारत के लिए 11वां ओवर आर अश्विन डाल रहे थे. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय ओवर की चौथी गेंद अश्विन ने डाली. जो सीधा कुह्नमैन के पैड पर जाकर लगी. जिसके बाद टीम इंडिया ने अपील की और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. कुह्नमैन ने डीआरएस नहीं लिया और वो 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

पहली पारी में भी लिया था पहला विकेट

ऐसे में भारत की ओर से ऑस्ट्रेलियाई पारी का 16वां ओवर अश्विन डालने आए. उन्होंनें ओवर की पहली दो गेंदें ऑफ स्टंप पर छोटी रखीं. इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद हवा में फ्लाइट करते हुए आगे डाली. जिस पर ट्रैविस हेड ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए बड़ा शॉट खेलना चाहा. लेकिन वो मिडऑन पर खड़े रविंद्र जडेजा के हाथ में सीधा कैच थमा बैठे.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 167.2 ओवर में 480 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतक ठोके थे. जबकि अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए थे. भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए. जिसके बाद भारत ने 91 रन की बढ़त बनाई. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 27 रन पर 1 विकेट गंवा चुकी है.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...