Ravichandran Ashwin ने बताई पते की बात, पंत की ओपनिंग और सूर्या के नंबर को लेकर खोला बड़ा राज

 
Ravichandran Ashwin ने बताई पते की बात, पंत की ओपनिंग और सूर्या के नंबर को लेकर खोला बड़ा राज

Ravichandran Ashwin: टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के निराशाजन प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई (BCCI) भविष्य की टीम इंडिया की ओर देख रही है. जिसकी शुरूआत न्यूजीलैंड दौरे हो चुकी है. जहां टी20 में एक नई और यंग टीम को मौका दिया गया है. इस टीम के बार में बात करते हुए भारत के लिए सीनियर और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के हिस्सा रहे ऑफ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने नई टीम इंडिया के बारे में बात करते हुए कई अहम मुद्दों पर बात की है.

सूर्या या अय्यर कौन होगा नंबर 3

अश्विन ने यूट्यूब पर अपने वीडियो में कहा है कि, विराट के ना होने पर अय्यर को नंबर 3 का स्थान पर भेजा जाना चाहिए. उन्होंने अपना अधिकार इस नंबर पर पाया है. वैसे भी श्रेयस अय्यर 3 पर और सूर्यकुमार यादव 4 पर लॉक हैं. सूर्यकुमार यादव को 3 पर भेजने प्रलोभन होगा. ऐसे में अय्यर नंबर तीन पर नजर आएंगे.

WhatsApp Group Join Now

पंत अगर करें ओपनिंग तो..

अश्विन ने ऋषभ पंत के ओपनिंग करने को लेकर कहा कि अगर ऋषभ पंत को शीर्ष पर भेजते हैं. तो हमारे पास मध्य क्रम में कोई बाएं हाथ का खिलाड़ी नहीं होगा. मध्य क्रम में बाएं-दाएं संयोजन होना टी20 में महत्वपूर्ण है. ऐसे में हम वाशिंगटन सुंदर को बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते नंबर 5 की भूमिका दे सकते हैं

https://www.youtube.com/watch?v=vuNzAmRNcDg

सुंदर कहां होंगे फिट

अश्विन ने आगे कहा कि, वाशिंगटन सुंदर 5 नंबर पर बल्लेबाजी कराएंगे या नहीं ये मुझे नहीं पता लेकिन वो आखिरी विकल्प है. तो मुझे नहीं पता कि वह इस टीम में और कहां फिट होगा. अब टीम इंडिया रविवार को दूसरा मुकाबला खेलेगी. उसका पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है.

आपको बता दें कि अश्विन खुद न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनको टी20 वर्ल्ड कप के हर मैच में खिलाया गया. जबिक टीम में मौजूद युजवेंद्र चहल बाहर बैठे रहे. जिस पर कई सारे सवाल उठे. इस वर्ल्ड कप में अश्विन का प्रदर्शन साधारण रहा. जिसकी वजह से टीम इंडिया को स्पिनर की ओर से विकेट ही नहीं मिले.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story