Ravindra Jadeja: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लंबे समय बाद नागपुर टेस्ट से टीम इंडिया में वापसी की है. जडेजा ने वापसी करते हुए धमाल मचा दिया है. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को दांतो तले चने चबा दिए हैं. रविंद्र जडेजा ने धरधार गेंदबाजी से 2 गेंदों में 2 विकेट चटका दिए हैं. रविंद्र जडेजा ने इस मैच में 5 विकेट अपने नाम किए. जडेजा ने 22 ओवर में 8 ओवर मेडन डालते हुए 47 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. इस समय नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबीज करने का फैसला किया. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 38 ओवर में 4 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं.
जडेजा ने दो गेंदों में झटके 2 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे सेशन जब खेलने उतरी तो स्टीव स्मिथ और मारनस लाबुस्चगने सेट होकर क्रीज पर मौजूद थे. इस साझेदारी को तोड़ना काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा था. ऐसे में रविंद्र जडेजा पारी का 36वां ओवर डालने आए. जहां उन्होंने ओवर की पांचवी गेंद पर मेरेनस लाबुषाणया (49) स्टंप आउट कराया.
तो वहीं इसकी अगली ही गेंद पर क्रीज पर आए मैट रेनशॉ को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई और अपनी दो विकेट हासिल की थी. जडेजा काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. ऐसे में जडेजा की वापसी काफी धमाकेदार रही है.
Ravindra Jadeja
जडेजा ने झटके 5 विकेट
इसके बाद जडेजा ने पांच विकेट हासिल किए. मेरेनस लाबुषाणया (49) , मैट रेनशॉ को शून्य, स्टीव स्मिथ को 37, पीटर हैंड्सकॉम्ब 31 और टॉड मर्फी को 0 पर आउट कर अपनी पांच विकेट पूरी की. जडेजा ने टीम में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.
इससे पहले मोहम्मद सिराज ने अपनी पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका दे दिया. ऐसे ऑस्ट्रेलिया ने मैच की सातवीं गेंद पर उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया. जिसके बाद मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को सुबह ही पहली सफलता दिलाई थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
मैट रेनशॉ
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
स्कॉट बोलैंड
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे