Ravindra Jadeja चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबित होंगे तुरुप का इक्का, आते ही मैदान पर मचा चुके हैं गदर

 
Ravindra Jadeja चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबित होंगे तुरुप का इक्का, आते ही मैदान पर मचा चुके हैं गदर

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट में मैदान वापसी कर तहलका मचा दिया. जडेजा एशिया कप 2022 के बाद से चोटिल होने के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी. ऐसे में अब वो आईपीएल (IPL 2023) में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. जेडजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 31 मार्च से एक्शन में नजर आने वाले हैं. वो पिछले सीजन टीम के कप्तान भी रहे थे. जहां उन्होंने खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. अब जडेजा एक बार फिर सीएसके के लिए अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाला हैं. तो आइए उनके हालिया प्रदर्शन पर एक नजर डाले हैं.

वनडे में बल्ले से दिखाया जलवा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा ने पहले मैच में 45, दूसरे मैच में 16 और तीसरे मैचों में 18 रन की पारी खेली. वहीं गेंद से पहले मैच में 2 विकेट हासिल की थीं. इस दौरान जडेजा ने फील्डिंग में भी चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए कई अहम कैच पकड़े. वहीं वो मैदान पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आए.

WhatsApp Group Join Now

जडेजा ने टेस्ट में मचाया गदर

टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 22 विकेट हासिल किए. वहीं बल्ले से कमाल का खेल दिखाते हुए 4 पारियों में 107 रन बनाए. ये जडेजा की वापसी करने के बाद पहली सीरीज थी. जहां जडेजा ने अपनी धमाकेदार फिटनेस दिखते हुए गजब का खेल दिखाया था.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1638970211050110976?s=20

आईपीए में जडेजा का कमाल

आईपीएल में रविंद्र जेडजा ने अपने करियर की शुरूआत राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ साल 2008 में पहले सीजन से की थी. जहां वो विजेता टीम का हिस्सा था. इसके बाद कोच्चि की टीम के लिए भी खेल चुके हैं. अब वो काफी सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के 210 मैचों में 2502 रन और 132 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story