टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम के ये दोनों धाकड़ खिलाड़ी अपना एक अलग ही रूप दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो वैलेंटाइन डे स्पेशल वीडियो है. जिसको देखकर फैंस अपनी खुशी रोक नहीं पा रहे हैं. ये वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव एक सॉन्ग पर एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो उनकी यात्रा के दौरान का है. जिसने ये दोनो खिलाड़ी हवाई जहाज में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
जडेजा और कुलदीप ने फैंस को दिया सरप्राइज
ये वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम के दिल्ली पहुंचने से पहले का है. जहां फ्लाइट में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ने ‘इश्क’ फिल्म के गाने ‘नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम…’ पर जमकर बैठे-बैठे डांस किया. इस दौरान ये दोनों खिलाड़ी जमकर एक्सप्रेशन देते हुए नजर आए. इस विडियो को पोस्ट करते हुए कुलदीप यादव ने कैप्शन में लिखा, “आप सब के लिए वैलेंटाइन डे सरप्राइज.”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया था. जहां पहले दिन जडेजा गेंद से चमके तो दूसरे दिन उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया. इस मैच के तीसरे दिन उन्होंने एक बार फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया. इस मैच में जडेजा के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया है.
शानदार फॉर्म में हैं दोनों खिलाड़ी
रविंद्र जडेजा ने मैच में पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर कुल 8 विकेट हासिल किए. जबकि जडेजा ने बल्ले से 185 गेंदों में 9 चौकों के साथ 70 रन बनाए. ये जडेजा का ये टेस्ट क्रिकेट में 18वां अर्धशतक था.
भारतीय टीम में कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल की मौका मिला. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. कुलदीप यादव ने पहले श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी 2 वनडे मैचों में 5 विकेट हासिल किए थे. तो वहीं न्यूजलैंड के खिलाफ 8 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े