Ravindra Jadeja की घूमती गेंद पर चालाकी करने चला था बल्लेबाज, 1 सेकंड में ही उड़ गए तोते, देखें वीडियो

 
Ravindra Jadeja की घूमती गेंद पर चालाकी करने चला था बल्लेबाज, 1 सेकंड में ही उड़ गए तोते, देखें वीडियो

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नागपुर टेस्ट में जलवा देखने को मिला. ये भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन दिन तक चला. इस मैच के तीनों दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कमाल किया. जहां पहले दिन जडेजा गेंद से चमके तो दूसरे दिन उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया. इस मैच के तीसरे दिन उन्होंने एक बार फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया. इस मैच में एक समय जडेजा ने स्टीव स्मिथ को आउट कर टीम इंडिया जीत दिला दी. लेकिन अंपायर ने गेंद नो बॉल दी और भारत को फिर में एक विकेट लेनी पड़ी. जडेजा के गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया है.

जडेजा ने मचाया धमाल

इस मैच में रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर कुल 8 विकेट हासिल किए. जबकि जडेजा ने बल्ले से  185 गेंदों में 9 चौकों के साथ 70 रन बनाए. ये जडेजा का ये टेस्ट क्रिकेट में 18वां अर्धशतक था. जडेजा ने दूसरे दिन भारत के लगातार विकेट गिरने के बाद लगभग 4 घंटे तक बल्लेबाजी की.

WhatsApp Group Join Now

जडेजा ने बल्लेबाज को दिया गच्चा

इस मैच में रविंद्र जडेजा ने पहला विकेट मारनस लाबुस्चगने के रूप में चटकाया. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए मारनस लाबुस्चगने को एलबीड्ब्ल्यू आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई. जडेजा ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें 17 रन पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1624311019505082368?s=20&t=usNbtNTqqodYuR3x9J8P3Q

टर्फी में उड़ाई जडेजा की गिल्ली

ये वीडियो भारत की पारी के 119वें ओवर का है. जहां ओवर की दूसरी गेंद ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने ऑफ स्टंप की ओर एक फिरकी गेंद डाली. जडेजा ने सोचा कि ये गेंद घूमकर बाहर जाएगी लेकिन गेंद अंदर आई. जब तक जडेजा गेंद को छोड़ चुके थे. और गेंद सीधा जाकर विकेट पर टकरा गई. जिसके साथ ही जडेजा 185 गेंदों में 9 चौकों के साथ 70 रन बनाकर आउट हो गए.

Ravindra Jadeja video

https://twitter.com/KailashGaikwad0/status/1624275506303750144?s=20&t=nLcoizjvDSgknfCbF-J31A

जडेजा ने झटके थे पांच विकेट

इससे पहले मैच के पहले दिन जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज को धूल चटाई थी. रविंद्र जडेजा ने धरधार गेंदबाजी से 2 गेंदों में 2 विकेट चटका दिए हैं. रविंद्र जडेजा ने इस मैच में 5 विकेट अपने नाम किए. जडेजा ने 22 ओवर में 8 ओवर मेडन डालते हुए 47 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया.

https://twitter.com/IncredibleSixes/status/1623611268568592385?s=20&t=NZaIk6KMEYtWBmutY2Ng8Q

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
मैट रेनशॉ
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story