IND vs AUS: रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

 
IND vs AUS: रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

IND vs AUS: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. इन दोनों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. जहां जडेजा ने भारत के पहले और दुनिया के दूसरे सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. तो वहीं आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस दौरान इन दोनों गेंदबाजों ने भारत के कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. इस मैच में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 68 ओवर में 227 रन पर 8 विकेट गंवा दिए हैं.

रविंद्र जडेजा ने मचाया धमाल

रविंद्र जडेजा टेस्ट में भारत के पहले जबकि दुनिया के दूसरे सबसे तेज 250 विकेट लेने और 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा ने ये मुकाम ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को 81 रन के स्कोर पर आउट कर हासिल किया. जडेजा 250 या अधिक लेने वाले दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में वो आठवें नंबर पर आ गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1626493241276391425?s=20

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट

अनिल कंबले - 619
आर अश्विन - 457
कपिल देव - 434
हरभजन सिंह - 417
ईशांत शर्मा - 311
जहीर खान - 311

आर अश्विन ने कर डाला कमाल

भारत के ऑफ स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 100 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. अश्विन से पहले सिर्फ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट ले पाए हैं. अश्विन ने दिल्ली टेस्ट में तीन विकेट लेते ही ये मुकाम हासिल कर लिया. उन्होंने एलेक्स कैरी को 0 पर आउट कर ये उपलब्धि हासिल की.

अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट प्रदर्शन

पारी- 37
विकेट – 100
औसत – 29.21
पांच विकेट हॉल – 6
बेस्ट बॉलिंग फिगर – 7/103

IND vs AUS test

https://twitter.com/ChanduBhaiSinha/status/1626496172708995073?s=20

आपको बता दें कि इस मैच में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा अब तक 3-3 विकेट हासिल कर चुके हैं. जहां अश्विन ने पहले मार्नस लाबुशेन 18, स्टीव स्मिथ 0 और एलेक्स कैरी को 0 पर आउट किया है. तो वहीं जडेजा ने उस्मान ख्वाजा 81, पैट कमिंस 33 और टॉड मर्फी को 1 रन पर आउट कर तीन विकेट हासिल कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story