Ravindra Jadeja: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उनकी घुटने की सर्जरी हुई जिसके बाद उनके कमबैक की यात्रा काफी ज्यादा कठिन रही है. जडेजा ने सभी मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए 9 फरवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट मैच के जरिए वापसी की. ये मैच जडेजा ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर के तहत नागपुर में खेला था.
बता दें कि इस सीरीज के अब तक दो मैच हो चुके है. जिसमें पहले मैच नागपुर और दूसरा मैच दिल्ली में खेला गया. जडेजा ने पहले और दूसरे मैच में ऐसा धमाल मचाया है. जिसको देख कर किसी को यकीन नहीं हो रहा कि ये खिलाड़ी कुछ समय पहले तक चोटिल था और लंबे समय से मैदान से बाहर था. तो आइए आज हम जडेजा की वापसी के शानदार प्रदर्श पर एक नजर डाले हैं.
रविंद्र जडेजा का नागपुर में कमाल
रविंद्र जडेजा ने मैच में पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए. वापसी करते हुए ये जडेजा का धमाकेदार प्रदर्शन था. जडेजा ने भारत के लिए पहली पारी में खेलते हुए बल्ले से 185 गेंदों में 9 चौकों के साथ 70 रन बनाए. ये जडेजा का ये टेस्ट क्रिकेट में 18वां अर्धशतक था. इसके बाद जडेजा ने दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. इस तरह इस मैच में जडेजा ने कुल 8 विकेट और 70 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत टीम मैच जीत पाई.

दिल्ली में भी दिखा जडेजा का धमाल
दिल्ला टेस्ट में भी जडेजा ने कमाल का खेल दिखाते हुए मैच में 10 विकेट झटके. जिसमें पहली पारी में जडेजा नें 3 तो दूसरी पारी में सात विकेट हासिल किए. जडेजा ने महज 12.1 ओवर में 7 विकेट हासिल किए.इससे पहले ये रिकार्ड अश्विन के नाम था जिन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 13.5 ओवर में 7 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए थे.इसके अलावा पहली पारी में जडेजा ने 26 रनों का भी योगदान दिया था.
ये भी पढ़ें: Shubman Gill vs Virat Kohli- कोहली और गिल में से कौन है क्रिकेट का किंग, जानें