Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने नागपुर टेस्ट में पहले गेंद और फिर बल्ले से धमाल मचा दिया है. उन्होंने भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मैच के दूसरे दिन लगभग 3 घंटे से ज्यादा बल्लेबीज करते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है. इस मैच के पहले दिन रविंद जडेजा ने गेंद से कमाल दिखाया था और एक दिन से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को आउट कर कगारूंओं की टीम को समेट दिया था. सर जडेजा ने लगभग पांच से 6 महीन बाद क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा है. चोट से वापसी करते हुए जडेजा ने धमाल मचा दिया है.
जडेजा के आने से पहले गिरे धड़धड़ विकेट
इस मैच में रविंद्र जडेजा सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए. जब जड्डू क्रीज पर आए तब भारत ने 168 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. जडेजा से पहले अश्विन 23, चेतेश्वर पुजारा 7, विराट कोहली 12 और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाएक आउट हो गए.
इस दौरान टीम के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. जडेजा का ये टेस्ट क्रिकेट में 18वां अर्धशतक था. इन 50 रन को बनाने के बाद जडेजा अपने अंदाज में नजर आए और अपने पंसदीदा अंदाज में उन्होंने पारी की शेलिब्रेट किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
Ravindra Jadeja VIDEO
अपनी पारी में जडेजा ने लगाए 9 चौके
इसके बाद जडेजा ने पहले रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाला. जब रोहित आउट हो गए तो उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 81 रनों की नाबाद साझेदारी कर डाली. इस मैच में रविंद्र जडेजा ने 177 गेंदों में 9 चौके के साथ 66 रन नाबाद बना लिए हैं. अब वो तीसरे दिन भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
मैच का पूरा हाल
इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 63.3 ओवर में 177 रन बनाए. जिसके जवाब में 24 ओवर में भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारत की और से रविंद्र जडेजा ने 4 और आर अश्विन ने 5 विकेट अपने नाम कीं. तो वहीं इस मैच में अब तक एकमात्र अर्धशतक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया है.
मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा और आर अश्विन को क्रीज पर आए. जहां अश्विन 23 रन बनाकर आउट हो गए. तो क्रीज पर आए पुजारा 14 गेंदों में 1 चौके के साथ 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही विराट कोहली भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय भारत के लिए रोहित शर्मा 212 गेंदों मे्ं 15 चौके और 2 छक्कों के साथ 120 रन बनाए. रोहित के अलावा अक्षर पटेल 52 और जडेजा 66 रन बनाकर नाबाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पवेलियन लौटे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
मैट रेनशॉ
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
स्कॉट बोलैंड
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे