Ravindra Jadeja ने सर्जरी के बाद की ट्रेनिंग शुरू,शेयर किया ये वीडियो

 
Ravindra Jadeja ने सर्जरी के बाद की ट्रेनिंग शुरू,शेयर किया ये वीडियो

भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा( Ravindra Jadeja) घुटने की सर्जरी के बाद अपनी रिकवरी की राह पर हैं। उनको वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था और अब 19 अक्टूबर को उन्होंने अपनी ट्रेनिंग की वीडियो पोस्ट की है। जडेजा एशिया कप से भी बाहर हो गए थे क्योंकि वहीं पर उनको चोट लगी थी। इस झटके ने उनको दो मैच के बाद ही उस प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था और फिर बारी वर्ल्ड कप से बाहर होने की थी जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है।

जडेजा ने कराई है घुटने की सर्जरी

रवींद्र जडेजा ने घुटने की सर्जरी कराई। उसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बताया था, सर्जरी सफल रही। कई लोग हैं जिनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद है- बीसीसीआई, मेरे टीम साथी, सपोर्ट स्टॉफ, फीजियो, डॉक्टर्स और फैंस। मैं अपना रिहैब जल्द शुरू कर दूंगा और जितनी जल्दी हो सके क्रिकेट में वापस लौटूंगा। सभी की विश के लिए उनका धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/imjadeja/status/1570048915554312196?s=20&t=x28YW-FnfwBJWwlNiiM2bg

Ravindra Jadeja ने शेयर किया ये वीडियो

आज सुबह ही जड़ेजा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खिलाड़ी को जिम में हल्की फुल्की रनिंग करते हुए देखा जा सकता है जो उनके रिहैबिलिटेशन प्रोसेस का हिस्सा है।ताजा वीडियो में इंडोर फैसेलिटी में रवींद्र जडेजा को आराम से स्लो रनिंग करते हुए देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में स्थानीय भाषा में कोई गीत चल रहा है।

https://twitter.com/imjadeja/status/1582669996119162880?s=20&t=x28YW-FnfwBJWwlNiiM2bg

बता दें कि जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल ने वर्ल्ड कप में जगह पाई है लेकिन टीम के पास तेज गेंदबाजों की भरमार मौजूद है जिसके चलते वे अक्षर पटेल को मौका देंगे या नहीं यह देखने लायक बात होगी लेकिन पटेल भी ऑलराउंड पैकेज हैं। इसके अलावा भारत ने रविचंद्रन अश्विन को भी सिलेक्ट किया है जिन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते समय अपनी बैटिंग प्रतिभा की कुछ झलक दिखाई थी।

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story