Ravindra Jadeja को पास करना होगा यो-यो और डेक्सा टेस्ट, नहीं किया तो मिल सकती है ये बड़ी सजा

 
Ravindra Jadeja को पास करना होगा यो-यो और डेक्सा टेस्ट, नहीं किया तो मिल सकती है ये बड़ी सजा

भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच चल रही सीरीज से बाहर चल रहे हैं. उनके साथ ही चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह चोट से उभर कर टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं. वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा है. लेकिव जडेजा को टीम इंडिया में अभी तक जगह नहीं मिली है.

यो-यो टेस्ट और डेक्सा टेस्ट करना होगा पास

रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. वह फिटनेस टेस्ट के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मौजूद हैं. वहीं अब जडेजा का NCA में यो-यो टेस्ट और डेक्सा टेस्ट होना है. जिसे पास करते ही जडेजा को खेलने की मंजूरी मिल जाएंगी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जडेजा को भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

जडेजा की चोट की स्थिति पर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि, वो पहले से ठीक हैं. वह फिटनेस टेस्ट के लिए इस समय एनसीए में मौजूद हैं. एक बार जब उनका फिटनेस टेस्ट हो जाएगा तो उन्हें एनसीए से खेलने की मंजूरी मिल जाएगी. यदि वह चयन के लिए उपलब्ध है, तो उसे न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वापस आना चाहिए. जब तक वो 100% फिट नहीं होते हम उन्हें जोखिम में नहीं डाल सकते हैं.

https://twitter.com/sports_tak/status/1611562189663637504?s=20&t=we1sf9qMOQi2UheuxSglSw

वनडे और टी20 मिल सकता है मौका

आपको बता दें कि एशिया कप में रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. जडेजा के घुटने में चोट थी. जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी. जिससे वो उभर रहे थे. अब वो लगभग फिट हैं. अब एनसीए से उनको फिट होने की क्लीन चिट मिल जाती है तो 18 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वनडे और टी20 टीम में उनका चयन हो सकता है.

जडेजा ने क्यों कराई थी सर्जरी

रवींद्र जडेजा एशिया कप में घुटने में चोट लगा बैठे थे. जिसके चलते वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. इसके बाद जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई. जिसके बाद उनकी रिकवरी लगभग पूरी हो चुकी है. अब उनकी फिटनेस पर सवाल है. जिसके लिए वो भी एनसीए में समय बिता रहे हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story