Ravindra Jadeja का डबल धमाका : हवा में स्लाइड लगाकर 4 गेंद के अंदर 2 बार मचाया बवाल, वीडियो काट रहा है जमकर भौकाल

 
Ravindra Jadeja का डबल धमाका : हवा में स्लाइड लगाकर 4 गेंद के अंदर 2 बार मचाया बवाल, वीडियो काट रहा है जमकर भौकाल

Ravindra Jadeja : भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी खतरनाक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ही नहीं जाने जाते हैं बल्कि मैदान पर अपनी फुर्तीली फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी उन्हें सम्मान के साथ ‘सर जडेजा’ के नाम से बुलाते हैं. इतना ही नहीं जडेजा दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में शुमार हैं.

जडेजा की बेहतरीन फील्डिंग का तीसरे वनडे मैच के दौरान भी एक नजारा देखने को मिला. जिसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. जडेजा ने एक नामुमकिन कैच को पकड़ कर मुमकिन बना दिया. उन्होंने 4 गेंदों के अंदर 2 ऐसे कैच पकड़े जिनकी वजह से वो रातों-रात लाइमलाइट में आ गए और उनके इन कैच की वजह से टीम इंडिया मैच अपनी झोली में कर पाई.

WhatsApp Group Join Now

नामुमकिन कैच को किया मुमकिन

इंग्लैंड की पारी का 37वां ओवर हार्दिक पांड्या ओवर की तीसरी गेंद डाली जिस पर ही इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने बड़ा स्ट्रोक लगाया. डीप स्क्वायर लेग पर रविंद्र जडेजा फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने उछलते हुए गेंद लपक ली. गेंद पकड़ कर लैंड करने के बाद उनका बैलेंस बिगड़ा लेकिन उन्होंने अपने पैर बाउंड्री लाइन के अंदर ही रखे. जडेजा के इस कैच को देखकर सभी हैरान थे.

इस ओवर की आखिरी गेंद हार्दिक पांड्या शॉट डाली जिस पर कप्तान जोस बटलर ने पुल शॉट खेला लेकिन रवींद्र जडेजा ने मिडविकेट की ओर भागते हुए शानदार कैच लपका और बटलर को पवेलियन लौटना पड़ा. बटलर ने 60 रनों की पारी खेली.

https://twitter.com/Kamal68128158/status/1548904968307871744?s=20&t=FLZnUDd6YHH5EMsaj7fGnQ

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 45.5 में 259 रनों पर सिमट गई. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.1 में 5 विकेट गंवाकर 261 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस मैच में भारत के लिए ऋषभ पंत ने नाबाद 125 रन बनाए तो हार्दिक ने 71 रन बनाते हुए 4 विकेट भी झटके.

Ravindra Jadeja का डबल धमाका : हवा में स्लाइड लगाकर 4 गेंद के अंदर 2 बार मचाया बवाल, वीडियो काट रहा है जमकर भौकाल
image credits: Instagram

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG 3rd ODI: पंत और हार्दिक के धमाल से भारत ने 8 साल बाद किया ये बड़ा कमाल

Tags

Share this story