Ravindra Jadeja ने कैसे की टीम में वापसी, जानें उनके सफर से लेकर लग्जरी लाइफस्टाइल तक की पूरी कहानी

 
Ravindra Jadeja ने कैसे की टीम में वापसी, जानें उनके सफर से लेकर लग्जरी लाइफस्टाइल तक की पूरी कहानी

Ravindra Jadeja: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इन दिनों चोट से उभरते हुए टीम इंडिया में वापसी की है. जडेजा जुलाई 2022 से टीम इंडिया से बाहर थे. उन्हें घुटने में चोट लगी थी. जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई. जडेजा के लिए टीम इंडिया में वापसी करना आसान नहीं रहा. जडेजा ने अपनी फिटनेस पाने के लिए कई सारे टेस्ट पास किए लेकिन फिर भी उन्हें निराशा हाथ लगी. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 टीम में शामिल किया गया लेकिन मैच फिटनेस के चलते बाहर हुए. जिसके बाद उन्होंने एनसीए में और मेहनत की और टीम में वापसी की अपनी राह तय की. आज जडेजा नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोशिएसन स्टेडियम में भारत के लिए खेल रहे है.

जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 झटके देकर धमाकेदार वापसी की है. जडेजा अपनी गेंदबाजो और बल्लेबाजी के अलावा अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. जडेजा का सफर आसान नहीं रहा तो आइए आज हम रवींद्र जडेजा से जुड़ी हुई कुछ अहम बातें बताने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/imjadeja/status/1570048915554312196?s=20&t=uWi8iJMVC8eywJBQTxeQBQ

कैसे लगी थी जडेजा को चोट

एशिया कप में अभ्यास के दौरान जडेजा अपना घुटना चोटिल करवा बैठे थे. जिसके बाद उनके घुटने की सारीज हुई थी. जिसके बाद जडेजा को रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजरना पड़ा था. जिसके कई वीडियो जडेजा ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. ये पूरा प्रोसेस उनके लिए मानसिक तौर पर बेहद बुरा था. जहां उन्होंने काफी ज्यादा दिक्कतों से गुजरना पड़ा.

https://twitter.com/imjadeja/status/1582669996119162880?s=20&t=LqA5wnhQfqTZRAHWQVOouQ

इसके बाद लगभग 5-6 महिने के रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजरने के बाद जडेजा ने फिटनेस टेस्ट पास किया. जिसके बाद जडेजा को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेने के लिए बीसीसीआई द्वारा कहा गया. जडेजा ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सौराष्ट्र के लिए तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया.

उन्होंने 17.1 ओवरों में 53 रन देकर 7 विकेट झटके. जडेजा ने 3 मेडन ओवर भी निकाले. इस मैच में जडेजा ने 8 विकेट लिए थे. जिसके बाद जेडजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में जडेजा 5 विकेट ले चुके हैं.

कैसा रहा जडेजा का सफर

रवींद्र जडेजा ने साल 2009 में टी20 क्रिकेट से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. इसी साल जडेजा ने वनडे डेब्यू भी कर लिया. जडेजा ने साल 2012 टेस्ट डेब्यू किया. जडेजा ने 60 टेस्ट मैचों में 2523 रन बनाए हैं. जहां 17 अर्धशतक और 3 शतक मौजूद हैं. जबिक 242 विकेट ले चुके हैं. वहीं 171 वनडे मैचों में 2447 रन बनाए हैं. जहां 13 अर्धशतक शमिल हैं. जबिक 189 विकेट ले चुके हैं. जडेजा ने 64 टी20 मैचों में 470 रन बनाए हैं. जबिक 51 विकेट भी हासिल किए हैंं.

रवींद्र जडेजा की लाइफस्टाइल

रविंद्र जडेजा गुजरात के जामनगर के रहने वाले हैं जडेजा वहां के सबसे अमीर और प्रसिद्ध व्यक्तियों में शुमार हैं. जामनगर में जडेजा का एक बंगला भी है. जिसमें शाही महल जैसी सारी सुविधाएं मौजूद हैं.ये बंगला 4 मंजिला बना हुआ है. ये बहुत आकर्षक और मनमोहने वाला है. जिसमें विशाल दरवाजे और पुराने कीमती फर्नीचर और झूमर हैं. जो किसी का भी मन अपनी ओर मोहित कर लें. जडेजा के घर की सजावट देखने लायक है. जडेजा के घर में महंगे शोपीस की सजावट हैं. जो घऱ को अंदर से देखने लायक बनाती है.

Ravindra Jadeja ने कैसे की टीम में वापसी, जानें उनके सफर से लेकर लग्जरी लाइफस्टाइल तक की पूरी कहानी

लिविंग रूम में एक आलिशान सोफा भी मौजूद है. जडेजा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें शेयर करते हैं. बंगले में एक बहुत बड़ा डाइनिंग एरिया है जो अपने आप में राज रजबाढ़ों के यहां होने का एहसाल महसूस करता है. इसके अलावा भी रवींद्र जडेजा के पास एक फार्म हाउस भी है. जहां अपने घोड़ों के साथ समय बिताते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story