RCB vs CSK IPL 2023: बैंगलोर ने जीता टॉस, चेन्नई करेगी पहले बल्लेबाजी, देंखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 
RCB vs CSK IPL 2023: बैंगलोर ने जीता टॉस, चेन्नई करेगी पहले बल्लेबाजी, देंखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

RCB vs CSK IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच अब से थोड़ी देर में आईपीएल (IPL 2023) का 24वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होने वाला है. इस मैच से पहले टॉस के लिए मैदान पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी आए. जहां चेन्नई की टीम टॉस हार गईं. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. तो वहीं चेन्नई की टीम बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 6 और बैंगलोर की टीम नंबर 7 पर मौजूद है. ऐसे में ये मैच जीतकर दोनों ही टीमों अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी.

विराट कोहली पर होंगी निगाहें

विराट कोहली आईपीएल सीजन 16 के 4 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 214 रन बना चुके हैं. विराट ने मुंबई के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी खेली थी तो दूसरे मैच में केकेआर के खिलाफ 21 रन बनाए. वहीं तीसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ 61 रन की पारी खेली तो चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रन बनाकर तहलका मचाया था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1647958157870727168?s=20

RCB vs CSK की प्लेइंग 11

बैंगलोर

विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
महिपाल लोमरोर
ग्लेन मैक्सवेल
शाहबाज़ अहमद
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
वानिंदु हसरंगा
हर्षल पटेल
वेन पार्नेल
मोहम्मद सिराज
विजयकुमार वैशाक

चेन्नई

डेवन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
मोइन अली
शिवम दूबे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर)
सिसंडा मगाला
महेश थीक्षणा
तुषार देशपांडे
आकाश सिंह

बैंगलोर के धमाकेदार प्लेयर

फाफ डु प्लेसिस – मैच 120, रन 3600
विराट कोहली – मैच 227, रन 6838
मोहम्मद सिराज – मैच 69, विकेट 66
डेविड वेली – मैच 8 , विकेट 5

चेन्नई के शानदार प्लेयर

ऋतुराज गायकवाड़ – मैच 40, रन 1404
अजिंक्य रहाणे – मैच 160, रन 4166
रविंद जडेजा– मैच 214, विकेट 138
दीपक चाहर – मैच 66, विकेट 59

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story