RCB vs DC IPL 2023: बैंगलोर ने दिल्ली को 23 रनों से दी करारी मात, 5 मैचों में मिली पांचवीं हार

 
RCB vs DC IPL 2023: बैंगलोर ने दिल्ली को 23 रनों से दी करारी मात, 5 मैचों में मिली पांचवीं हार

RCB vs DC IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) को आईपीएल (IPL 2023) के 20वें मैच में 23 रन से हार दिया है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174 रन बनाए. इस टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी और मैच हार गई. इसी हार के साथ दिल्ली अब तक 1 भी मैच नहीं जीती है और पांच के पांच मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर मौजूद है.

DC की पारी - 151/9

दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत किसी बुरे सपने की तरह रही. उन्होंने अपने टॉप तीन बल्लेबाजों में से 2 के शून्य के स्कोर पर गंवा दिया. दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श 0 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए और यश ढ्ढुल 1 रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली की टीम ने 2 रन पर 3 बल्लेबाजों को गंवा दिया था.

WhatsApp Group Join Now

जिसके बाद अभिषेक पोरेल ने 5, अक्षर पटेल ने 21, ललित यादव ने 4 और अमन हाकीम खान ने 18, एनरिक नार्जे ने 23 और कुलदीप यादव ने 7 रन की पारी खेली. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन मनीष पांडे ने बनाए. उन्होंने दिल्ली की ओर से अर्धशतक लगाते हुए 38 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन की पारी खेली. बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 और वैशाक विजय कुमार ने 3 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1647226421897752581?s=20

RCB की पारी – 174/6

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फाफ डु प्लेसी ने 22, महिपाल लोमरोर ने 26, शाहबाज अहमद ने 20 रन बनाए. इस सब के अलावा आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1647205286216896513?s=20

RCB vs LSG की प्लेइंग 11

बैंगलौर

विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
महिपाल लोमरोर
ग्लेन मैक्सवेल
शाहबाज अहमद
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
अनुज रावत
विणांदु हसरंगा
वेन पार्नेल
हर्षल पटेल
मोहम्मद सिराज

दिल्ली

पृथ्वी शॉ
डेविड वार्नर (कप्तान)
मनीष पांडे
यश ढुल
मिचेल मार्श
ललित यादव
अक्षर पटेल
अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर)
कुलदीप यादव
एनरिक नार्जे
मुस्तफिजुर रहमान

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story