RCB vs DC IPL 2023: दिल्ली को दबोचने कल उतरेगी बैंगलोर, जानें पिच और प्लेइंग 11 की सारी जानकारी

 
RCB vs DC IPL 2023: दिल्ली को दबोचने कल उतरेगी बैंगलोर, जानें पिच और प्लेइंग 11 की सारी जानकारी

RCB vs DC IPL 2023: शनिवार यानी 15 अप्रैल को आईपीएल (IPL 2023) का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच दोपहर साढ़े 3 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी के लिए मुकाबले को जीतना जरूरी होगा तो वहीं डीसी के कप्तान डेविड वॉर्नर से भी फैंस को टूर्नामेंट में खाता खोलने की उम्मीद होगी. आईपीएल के सीजन 16 में अब तक दिल्ली की टीम को 4 मुकाबलों में हार का ही सामना करना पड़ा है. तो इस मैच से पहले हम आपको चिन्नास्वामी की पिच के बारे में बताते हैं.

पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट मानी जाती है. यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम अक्सर आसानी से टारगेट को हासिल कर लेती हैं. इस पिच पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 165 और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 152 रन है. इस पिच पर हुए पिछले मुकाबले में 425 रन बने थे. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 212 रन बनाए थे वहीं लखनऊ ने 213 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी. ऐसे में दिल्ली और आरसीबी का ये मैच भी हाईस्कोरिंग रह सकता है.

WhatsApp Group Join Now

दोनों टीमों का अब तक का सफर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेल हैं. जहां उसे 2 मैच में हार और 1 में जीत मिली है. आरसीबी की रनरेट माइनस में हैं और आरसीबी 2 प्वाइंट्स के साथ के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है. वहीं दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में अंतिम यानी 10वें नंबर पर है. दिल्ली ने 4 मैच खेले हैं और उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1646800476694880259?s=20

RCB vs LSG की प्लेइंग 11

बैंगलौर

विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
महिपाल लोमरोर
ग्लेन मैक्सवेल
शाहबाज अहमद
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
अनुज रावत
डेविड विली
वेन पार्नेल
हर्षल पटेल
मोहम्मद सिराज

दिल्ली

पृथ्वी शॉ
डेविड वार्नर (कप्तान)
मनीष पांडे
यश ढुल
रोवमैन पॉवेल
ललित यादव
अक्षर पटेल
अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर)
कुलदीप यादव
एनरिक नार्जे
मुस्तफिजुर रहमान

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story