RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेले गए वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 11वें मैच में दिल्ली की टीम ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन बनाए हैं. दिल्ली की टीम आरसीबी से मिले 151 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ये दिल्ली की इस टूर्नामेंट में चौथी जीत है. जबकि पांच मैच खेलने के बाद भी आरसीबी की टीम एक जीत तक हासिल नहीं कर पाई है.
DC की पारी – 151/4
इस मैच शैफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरूआत की. इस मैच में दिल्ली की शुरूआत खराब रही. दिल्ली को जल्दी ही शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा गया. शेफाली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. इसके बाद दिल्ली के लिए दूसरे विकेट के लिए कप्तान मेग लैनिंग और एलिस कैप्सी ने 44 रन जोड़े. दिल्ली को दूसरा झटका एलिस कैप्सी के रूप में लगा. वो 24 गेंदों में 8 चौकों के साथ 35 रन बनाकर आउट हुईं.
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंदों में 3 चौकों के साथ 32 और कप्तान मेग लैनिंग 18 गेंदों में 1 चौके के साथ 15 रन बनाए. दिल्ली को मरिजाने कप्प ने धमाकेदार बल्लेबजी करते हुए जीत दिला दी. इस मैच में दिल्ली के लिए मरिजाने कप्प 32 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से तूफानी 32 रनों की पारी खेली. जबिक जेस जोनासेन 29 रन बनाए. जबकि आरसीबी के लिए शोबना आशा ने 2 विकेट हासिल किए.
RCB की पारी – 150/4
आरसीबी के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन आईं. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 24 रन जोड़े. टीम को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा. उन्हें दिल्ली की तेज गेंदबाजी शिखा पांडे ने कैच आउट कराया. इसके बाद टीम को दूसरा झटका सोफी डिवाइन के रूप में लगा. डिवाइन 21 रन बनाकर शिखा का दूसरा शिकार बनीं.
एलिस पैरी ने जड़ा शतक
इसके बाद टीम को एलिस पैरी ने संभाला और अर्धशतक लगाया. पैरी ने 60 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 58 रन की पारी खेली. पैरी ने आरसीबी की पारी को आगे बढ़ाया और उनकी बदौलत ही आरसीबी इस स्कोर तक पहुंची. पैरी के अलावा ऋचा घोष ने 16 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों के साथ 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. टीम के लिए हीथर नाइट 11, श्रेयंका पाटिल 2 रन बनाए. वहीं दिल्ली के लिए शिखा के अवाला तारा नॉरिस ने भी 1 विकेट हासिल किया.
RCB vs DC की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स
शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
बिन्नू मणी
शिखा पांडे
राधा यादव
तारा नॉरिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मंधाना (कप्तान)
सोफी डिवाइन
एलिसे पेरी
हीथर नाइट
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
एरिन बर्न्स
श्रेयंका पाटिल
कनिका आहूजा
सहाना पवार
कोमल जंजाद
रेणुका ठाकुर सिंह
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े