RCB vs GG: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का 16वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम गुजरात जायंट्स (RCB vs GG) के बीच होने वाला है. है. ये मैच मुंबई के ब्रॉबोन स्टेडियम खेला जाएगा. ये मैच आज यानी शनिवार, 18 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 7 बजे से होगा. जबकि मैच 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट 18 पर किया जाएगा. इस मैच से पहले आरसीबी की टीम की कप्तानी की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) होगी. तो वहीं गुजरात जायंट्स टीम की कप्तान स्नेहा रणा (Sneh Rana) होंगी. इस मैच में आरसीबीर अपनी दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी.
क्या है दोनों टीमों का हाल
इस टूर्नामेंट में आरसीबी ने अभी तक 6 मैच खेले हैं. जहां उसे ने पांच मैचों में हार तो सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल मिली है. तो वहीं गुजरात की टीम ने भी 6 मैच खेले हैं. उसे 4 में हार और 2 मैच में जीत नसीब हुई है. अब ये दोनों टीमों का सातंवा मैच है. देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम अपना रिकॉर्ड अच्छा कर पाती है.
GG vs RCB की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स
सोफिया डंकले
सब्बिनेनी मेघना
हरलीन देओल
एश्ले गार्डनर
एनाबेल सदरलैंड
दयालन हेमलता
जॉर्जिया वेयरहम
स्नेह राणा ( कप्तान)
तनुजा कंवर
सुषमा वर्मा ( कीपर)
मानसी जोशी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मंधाना (कप्तान)
सोफी डिवाइन
दिशा कसट
एलिस पैरी
ऋचा घोष
हेदर नाइट
कनिका आहूजा
श्रेयंका पाटिल
मेगन शूट
प्रीति बोस
रेणुका सिंह
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े