IPL 2023: Mohammed Siraj ने सनसनाती यॉर्कर से उड़ाईं बल्लेबाज की गिल्लियां, देखें ये तूफानी वीडियो

 
IPL 2023: Mohammed Siraj ने सनसनाती यॉर्कर से उड़ाईं बल्लेबाज की गिल्लियां, देखें ये तूफानी वीडियो

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी आग उगलती गेंदों से इंडियन प्रीमियल लीग (IPL 2023) में गदर मचा दिया है. इस समय सिराज आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. उनके सिर पर पर्पल कैप सजा हुआ है. बुधवार की रात सिराज ने एक बार फिर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उनकी एक लाजबाव यॉर्कर गेंद ने रातों-रात लाइमलाइट लूट ली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. ये वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए 36वें मैच का है जहां सिराज ने केकेआर को बल्लेबाज को अपनी गेंद से गच्चा दे दिया.

सिराज ने उड़ाईं गिल्लियां

दरअसल आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज केकेआर की पारी का 19वां ओवर डालने के लिए आए. वहीं केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल उनके सामने 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में ओवर की आखिरी गेंद मोहम्मद सिराज ने तेज रफ्तार से जड़ में डाली और रसल की गिल्लियां हवा में उड़ा दीं. इसके साथ ही रसल की पारी का अंत हो गया और सिराज ने अपना मैच का पहला विकेट हासिल कर लिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1651254183767736320?s=20

इस मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन वो ज्यादा विकेट हासिल नहीं कर पाए. सिराज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट हासिल किया है. सिराज के नाम इस समय 8 मैचों में 7.28 की बेहतरीन इकनॉमी के साथ 14 विकेट दर्ज हैं. वो सबसे ज्याद विकेट लेकर पर्पल कैप के बादशाह बने हुए हैं. उनके बाद नंबर दो पर राशिद खान 14 विकेट लेकर मौजूद हैं. तो वहीं नंबर तीन पर अर्शदीप सिहं 13 विकेट के साथ बने हुए हैं.

केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 200 रन बनाए. आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना पाई और 21 रनों से मैच गंवा बैठी. ये कोलकाता नाइट राइडर्स की इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत है. अब टीम के 8 मैचो में 6 प्वाइंट्स हो गए टीम 7वें नंबर पर आ गई है.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story