RCB vs LSG IPL 2023: चिन्नास्वामी में लखनऊ और बैंगलोर के इन खिलाड़ियों का बजेगा डंका, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

 
RCB vs LSG IPL 2023: चिन्नास्वामी में लखनऊ और बैंगलोर के इन खिलाड़ियों का बजेगा डंका, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

RCB vs LSG IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 15वां मुकाबले बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज यानी 10 अप्रैल (सोमवार) को खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा जिसका प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क पर देख पाएंगे तो वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगी. इस मैच में आरसीबी की कमान फॉफ डु प्लेसिस के तो वहीं लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी. इस टूर्नामेंट में आरसीबी ने अब तक 2 मैच खेले हैं जिसमे उसे 1 में हार और 1 में जीत नसीब हुई है. वहीं लखनऊ की टीम ने 3 मैच खेलते हुए 2 जीते हैं और 1 में उसे हार मिली है.

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स को काइल मायर्स, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और मार्क वुड से एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, और डेविड विली से टीम के लिए योगदान देने की उम्मीद लगाए बैठी होगी.

WhatsApp Group Join Now

लखनऊ के बेहतरी खिलाड़ी

काइल मेयर्स – मैच 3, रन 139
निकोलस पूरन – मैच 50, रन 991
रवि विश्नोई – मैच 40, विकेट 47
मार्क वुड – मैच 3, विकेट 8

बैंगलोर के शानदार प्लेयर

फाफ डु प्लेसिस – मैच 118, रन 3499
विराट कोहली – मैच 225, रन 6727
मोहम्मद सिराज – मैच 67, विकेट 61
डेविड वेली – मैच 8 , विकेट 5

किस पर किसका पलड़ा है भारी

इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. इन दोनों टीमों के हेड टू हेड पर नजर डालें तो वहां आरसीबी की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल में 2022 में एंट्री मारी थी. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 2 मैच खेले गए हैं और दोनों मैच आरसीबी ने जीते हैं. इस सीजन लखनऊ की टीम मजबूत नजर आ रही है अब आरसीबी के लिए राह कितनी आसान होगी ये तो देखने वाली बात होगी.

RCB vs LSG की संभावित प्लेइंग 11

बैंगलौर

  • विराट कोहली
  • फाफ डु प्लेसिस
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • महिपाल लोमरोर
  • माइकल ब्रेसवेल
  • दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
  • शाहबाज अहमद
  • डेविड विली
  • कर्ण शर्मा
  • हर्षल पटेल
  • मोहम्मद सिराज

लखनऊ

  • केएल राहुल (कप्तान)
  • क्विंटन डीकाॅक
  • कायल मेयर्स
  • दीपक हुड्डा
  • निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
  • क्रुणाल पांड्या
  • अमित मिश्रा
  • मार्क वुड
  • यश ठाकुर
  • जयदेव उनादकट
  • रवि विश्नोई

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story