comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलRCB vs UPW: एलिसा हीली ने मचाया तूफान, 96 रनों की धमाकेदार पारी खेल यूपी को दिलाई 10 विकेट से जीत

RCB vs UPW: एलिसा हीली ने मचाया तूफान, 96 रनों की धमाकेदार पारी खेल यूपी को दिलाई 10 विकेट से जीत

Published Date:

RCB vs UPW: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 8वें मैच यूपी वॉरियर्स की टीम ने 10 विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को हरा दिया है. इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 138 रन बनाए हैं. यूपी वॉरियर्स की टीम ने इस लक्ष्य 13 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 139 का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही यूपी वॉरियर्स की टीम ने तीन मैचों में दूसरी जीत हासिल की है. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को इस टूर्नामेंट में अब तक जीत भी नसीब नहीं हुई है. ये आरसीबी का चौथा मैच था और वो लगातार 4 मैच हार गई है. इस मैच में एलिसा हीली ने धमाकेदार खेल दिखाया.

UPW की पारी – 139

यूपी वॉरियर्स के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य आईं. आरसीबी के गेंदबाज मैच के अंत तक इन दोनों में किसी को भी आउट नहीं कर सके. इस मैच में कप्तान एलिसा हीली ने महिला प्रीमियर लीग के पहले शतक से चुक गईं. जब उनकी टीम को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी. उस वक्त उन्हें अपने 100 रन पूरे करने के लिए 5 रन की जरूरत थी. ऐसे में उन्हें एक छक्का जड़ना था. जिस पर उन्होंने शॉट उठाकर तो मारा लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथ में गया. और उन्हें 1 रन ही मिला.

इस मैच में हीली ने 47 गेंदों में 18 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 96 रन बनाए. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक 202.22 का रहा. इसके अलावा देविका वैद्य भी 30 गेंदों में 5 चौकों के साथ 35 रन की पारी खेली.

RCB की पारी – 138

इस मैच में आरसीबी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने पारी की शुरूआत की थी. इन दोनों ने मिलकर आक्रामक बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 3.1 ओवर में 29 रन जोड़े. टीम को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा. उन्हें आरसीबी की राजेश्वरी गायकवाड ने 4 रन पर आउट कर दिया.

इसके बाद टीम को सोफी डिवाइन और एलिस पैरी ने मिलकर संभाला. दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 73 रन तक पहु्ंचाया. इसके बाद ने टीम ने दूसरा विकेट सोफी डिवाइन के रूप में गंवाया. सोफी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके आरसीबी ने लगातार विकेट गंवाए. कनिका आहूजा 8, हीथर नाइट 2, श्रेयंका पाटिल 15, एरिन बर्न्स 12, ऋचा घोष 1, रेणुका सिंह 3, सहाना पवार 0 रन बनाकर आउट हो गईं. कोमल जंजाद 5 रन बनाकर नाबाद रहीं.

एलिस पैरी ने जड़ा शतक

इस मैच में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन एलिस पैरी ने बनाए. उन्होंने 39 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रन की पारी खेली. वहीं यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए.

RCB vs UP W की संभावित प्लेइंग 11

यूपी वॉरियर्स

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
श्वेता सहरावत
ताहलिया मैक्ग्रा
दीप्ति शर्मा
ग्रेस हैरिस
सिमरन शेख
किरण नवगिरे
देविका वैद्य
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्मृति मंधाना (कप्तान)
सोफी डिवाइन
एलिसे पेरी
हीथर नाइट
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
एरिन बर्न्स
श्रेयंका पाटिल
कनिका आहूजा
सहाना पवार
कोमल जंजाद
रेणुका ठाकुर सिंह

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Virat Kohli को इस दिग्गज ने बताया अहंकारी और घमंडी, कहा- “थोड़ा जमीन पर रहो”

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खतरनाक बल्लेबाज विराट...

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...