RCB vs UPW: सोफी और पैरी की घातक गेंदबाजी के चलते आरसीबी ने यूपी को 135 रन पर रोका

 
RCB vs UPW: सोफी और पैरी की घातक गेंदबाजी के चलते आरसीबी ने यूपी को 135 रन पर रोका

RCB vs UPW:वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का 13वां मैच शुरू रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम यूपी वॉरियर्स (RCB vs UPW) की टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जिसके बाद यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए है. अब आरसीबी की टीम को जीत के लिए 136 रन बनाने होंगे. इस मैच में यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और स्कोर आगे बढ़ाया. तो वहीं आरसीबी के लिए एलिस पैरी ने धमाकेदार गेंदबाजी की है.

UPW की पारी – 135

यूपी वॉरियर्स के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य आईं. आरसीबी के गेंदबाज मैच की शुरूआत अच्छी की और सोफी डिवाइन ने देविका वैद्य को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद 2 रन पर ही कप्तान हीली 1 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद ताहलिया मैक्ग्रा भी 2 रन पर आउट हो गईं.

WhatsApp Group Join Now

यूपी के लिए किरण नवगिरे ने 22, सिमरन शेख ने 2, दीप्ति शर्मा, स्वेता सेरावत ने 6 रन बनाए. यूपी के लिए सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने बनाए. उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौके यौर 2 छक्कों के साथ 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं आरसीबी के लिए एलिस पैरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.

RCB vs UP W की संभावित प्लेइंग 11

यूपी वॉरियर्स

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
श्वेता सहरावत
ताहलिया मैक्ग्रा
दीप्ति शर्मा
ग्रेस हैरिस
सिमरन शेख
किरण नवगिरे
देविका वैद्य
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्मृति मंधाना (कप्तान)
सोफी डिवाइन
दिशा कसट
एलिस पैरी
ऋचा घोष
हेदर नाइट
कनिका आहूजा
श्रेयंका पाटिल
मेगन शूट
प्रीति बोस
रेणुका सिंह

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story