RCB vs UPW: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का 13वां मैच शुरू होने वाला है. ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम यूपी वॉरियर्स (RCB vs UPW) की टीमों के बीच होना है. इस मैच से पहले आरसीबी की टीम की कप्तानी की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) टॉस के लिए आईं. जहां पर आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. तो वहीं यूपी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता भी दिया. इस मैच में स्मृति मंधाना की टीम अपनी पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
इस मैच के यूपी वॉरियर्स की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. ग्रेस हैरिस को इस्माइल की जगह टीम में शामिल किया गया है. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपनी पिछले मैच की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किए है.
RCB vs UP W की संभावित प्लेइंग 11
यूपी वॉरियर्स
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
श्वेता सहरावत
ताहलिया मैक्ग्रा
दीप्ति शर्मा
ग्रेस हैरिस
सिमरन शेख
किरण नवगिरे
देविका वैद्य
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मंधाना (कप्तान)
सोफी डिवाइन
दिशा कसट
एलिस पैरी
ऋचा घोष
हेदर नाइट
कनिका आहूजा
श्रेयंका पाटिल
मेगन शूट
प्रीति बोस
रेणुका सिंह
इस टूर्नामेंट में आरसीबी की टीम ने 5 मैच खेले हैं. जिसमें से उसे सभी में हार मिली है. ऐसे में आरसीबी अपनी पहली जीत के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी. तो वहीं यूपी वॉरियर्स ने 4 मैच खेले हैं. जिसमें से 2 में जीत और 2 में हार हासिल की है.
दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी
यूपी की टीम के लिए कप्तान एलिसा हीली के अलावा ताहलिया मैक्ग्रा, किरण नवगिरे और ग्रेस हैरिस अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. इस टीम के लिए ये तीनों बल्लेबाज अब तक अपने बल्ले से धमाकेदार अर्धशतक ठोके हैं.
आरसीबी की टीम में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन टीम फिर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. टीम के लिए स्मृति मंधाना सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, ऋचा घोष और हेदर नाइट अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. इन सभी खिलाड़ियों में शानदार प्रदर्शन करने का दमखम है.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े