मोहम्मद सिराज के बाद Renuka Singh ने मचाया विश्व क्रिकेट में तहलका, बनी ICC इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर

 
मोहम्मद सिराज के बाद Renuka Singh ने मचाया विश्व क्रिकेट में तहलका, बनी ICC इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर

आईसीसी अवॉर्ड में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है. एक तरफ जहां मोहम्मद सिराज आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बने वहीं दूसरी तरफ अपनी गेंद के दम से विरोधी बल्लेबाजों को लगतार पवेलियन भेजने वाली भारतीय तेज गेंदबाज Renuka Singh को 2022 में शानदार गेंदबाजी के लिए आईसीसी इमर्जिंग वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया. बता दें कि रेणुका ने ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड की एसिल कैप्से और अपनी हमवतन यास्तिका भाटिया को पीछे छोड़ते हुए इस पुरस्कार पर कब्जा किया.

https://twitter.com/ICC/status/1618209611051569154?s=20&t=jVMMxYXmaQb7lC_WxuD5Jw

Renuka Singh ने साल 2022 में लगाई विकेटों की झड़ी

दाहिने हाथ की इस तेज गेंदबाज ने वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर  2022 में कुल 40 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए. खासकर वनडे फॉर्मेट में रेणुका ने काफी प्रभाव डाला उन्होंने 14.88 के बेहतरीन औसत से 18 विकेट लिए जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच में लिए आठ विकेट और श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट शामिल हैं.इसके अलावा रेणुका ने 2022 में 23.95 के औसत से कुल 22 टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 6.50 की रही.

WhatsApp Group Join Now
मोहम्मद सिराज के बाद Renuka Singh ने मचाया विश्व क्रिकेट में तहलका, बनी ICC इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर

कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान बर्मिंघम में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने चार विकेट चटकाए। स्विंग गेंदबाज ने एलिसा हीली, मेग लैनिंग, बेथ मूनी और ताहलिया मैकग्राथ को पवेलियन भेजा. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी रेणुका का प्रदर्शन लाजवाब रहा था. हालांकि, फाइनल में भी भारत को नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल में रेणुका ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके थे.

ये भी पढ़ें: ICC ODI Rankings- मोहम्मद सिराज बने वनडे क्रिकेट के बादशाह, इन दिग्गज गेंदबाजों को मात देकर किया नंबर 1 पर कब्जा

Tags

Share this story