TATA WPL: डीआरएस या धोखा! अंपायर के फैसले ने उड़ाया हरमन के चेहर का रंग, ऋचा को ऐसे दिया तोहफा

 
TATA WPL: डीआरएस या धोखा! अंपायर के फैसले ने उड़ाया हरमन के चेहर का रंग, ऋचा को ऐसे दिया तोहफा

TATA WPL : सोमवार को डब्लूपीएल में खेले गए मैच नंबर 4 में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. इस पूरी घटना ने खिलाड़ियो के साथ-साथ मैदान पर मैजूद सभी दर्शकों को भी हैरान कर दिया. ये पूरी घटना काफी तेजी से फैंस की नजरों में आ रही है. जो कोई भी इसके बारे में जान रहा है. उसके एकदम से होश उड़ रहे हैं. दरअसल महिला प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला गया. जहां आरसीबी के लिए ऋचा घोष (Richa Ghosh) बल्लेबाजी कर रहीं थी. तभी बैंगलोर की पारी के 8वें ओवर में मुंबई की तेज गेंदबाजी नेट साइवर (Nat Sciver-Brunt) ने अपनी गेंद से धमाल मचा दिया.

ऋचा घोष नॉटआउट थीं या आउट

उन्होंने ऋचा को ओवर की तीसरी गेंद बाउंसर मारी. जिस पर ऋचा घोष ने एक पुल शॉट खेलने का प्रयास किया. ये गेंद सीधा विकेटकीपर यास्तिका भाटिया के दस्तानों में चली गई और उन्होंने कैच आउट की अपील की. लेकिन अंपायर ने ऋचा को नॉटआउट दिया. जिसके बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने डीआरएल लिया.

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान ऋचा घोष को भी लगा कि वो आउट हैं और वो बाहर जा ही रहीं थी कि थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दे दिया. क्योंकि अल्ट्राएज में गेंद बल्ले से नहीं लगी ये साबित हुआ. जबकि रियल टाइम में दखने पर पता लग रहा था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है.

https://twitter.com/Cricketracker/status/1632759995279220739?s=20

इस मैच में ऋचा घोष को कई जीवनदान मिले. तो वो कई बार रन आउट होने से भी बच गईं. ऋचा ने इस मैच में 26 गेंदों पर 28 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107.69 रहा. ऋचा को हेली मैथ्यूज कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा.

https://twitter.com/wplt20/status/1632760661624119306?s=20

मैच का पूरा हाल

इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके बाद आरसीबी की टीम ने मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 155 रन बना लिए हैं. मुंबई की टीम ने इस लक्ष्य को 14.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने 2 मैच जीत लिए हैं. जबकि बैंगलोर की टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं लेकिन उसे अभी तक कोई भी जीत नसीब नहीं हुई हैं. 

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story