{"vars":{"id": "109282:4689"}}

इसे कहते हैं ताकत! Richa Ghosh ने गेंद पर किया दमदार प्रहार, वीडियो में बाउंड्री पर दिखी जेमिमा की रफ्तार

 

भारतीय टीम की विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने महिला प्रीमियर लीग के 11वें मैच में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उनके नाम का डंका एक बार फिर चारों ओर बना दिया है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में सोमवार को शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने इस दौरान सिर्फ तूफानी शॉट्स खेली. ऋचा ने अपनी आक्रमक पारी के दौरान चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी. जिसके बाद वो आउट तो हो गईं लेकिन अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा गई. हालंकि उनकी टीम 6 विकेट से मैच हार गई. ये उनकी टीम की 4 मैचों में चौथी हार थी.

ऋचा ने दिखाई अपनी ताकत

इस मैच में आरसीबी केऋचा घोष बल्लेबाजी कर रही थीं. तो वहीं दिल्ली के लिए 17वां ओवर डालने के लिए तारा नॉरिस गेंदबाजी कर रहीं थी. इस ओवर की तीसरी गेंद नॉरिस ने ऋचा को पैड पर डाली. ये गेंद काफी ज्यादा लॉ थी. जिसको ऋचा ने अपने ही स्टाइल में पूरी ताकत के साथ स्वीप कर दिया. जहां गेंद को बाउंड्री पर खड़ी जेमिमा रोड्रिगेज ने कैच लपकने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रही और ऋचा को छक्का मिला.

https://twitter.com/Anunay_Aanand/status/1635301694967005185?s=20

इस मैच में ऋचा ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाए. वो जब आईं तब उनकी टीम को तेजी से रन बनाने की जरूत थी. ऐसे में ऋचा घोष ने 16 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों के साथ 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. ऋचा की ये पारी महिला प्रीमियर लीग की उनकी सबसे बेहतरीन पारी है.

https://twitter.com/iampulkit2003/status/1635331203476889600?s=20

मैच का पूरा हाल

इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन बनाए हैं. दिल्ली की टीम आरसीबी से मिले 151 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही दिल्ली ने आरसीबी को 6 विकेट से मता दे दी है. ये दिल्ली की इस टूर्नामेंट में चौथी जीत है. जबकि पांच मैच खेलने के बाद भी आरसीबी की टीम एक जीत तक हासिल नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े