VVS Laxman के सुपरहीरो बने सुशील, इस अनोखे अंदाज में जताया आभार, देखें ये तस्वीरें

 
VVS Laxman के सुपरहीरो बने सुशील, इस अनोखे अंदाज में जताया आभार, देखें ये तस्वीरें

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने उस कार ड्राइवर को धन्यवाद अदा किया है. जिसकी वजह से ऋषभ पंत को सही समय पर जलती कार से निकाला गया और पंत को सही वक्त पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

सुशील ने बचाई जान

दरअसल हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील कुमार ने ऋषभ पंत  (Rishabh Pant) को गाड़ी से निकाला था. वो इसके बाद पूरी इंडिया के हीरो बन गए है. सुशील वही शख्स हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की मुश्किल समय में मदद की. जिसके चलते भारतीय क्रिकेट फैंस सुशील को सैल्यूट कर रहे हैं. अब इस कड़ी में क्रिकेटर्स भी जुड़ गए हैं.

कल हुआ था हादसा

आपको बता दें कि ऋषभ पंत जब शुक्रवार यानी 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड नई साल का जश्न मनाने जा रहे थे. उसी वक्त तड़के सुबह 5 बजे के करीब सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. दिल्ली-देहरादून हाइवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी. जिसके बाद कार में आग लग गई. पंत की हालत अभी ठीक है वो इस समय देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं.

WhatsApp Group Join Now

लक्ष्मण ने जताया आभार

इस सब के बाद अब वीवीएस लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर सुशील कुमार की जमकर सराहना की है. लक्ष्मण ने सुशील की फोटो अपलोड करते हुए लिखा, सुशील कुमार का आभार. एक हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर जोकि जलती हुई कार से ऋषभ पंत को दूर ले गए. चादर दी और एंबुलेंस बुलाई. निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपके ऋणी हैं सुशील जी.

https://twitter.com/VVSLaxman281/status/1608879491031642114?s=20&t=XTWD5jnIkm6I3FtmBkWSAw

पंत के एक्सीडेंट के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. हर कोई पंत के जल्दी ही ठीक होने की कामना कर रहा है. लेकिन सूत्रों की माने तो इस भायनक हादसे से उभरने के लिए पंत को लगभग 1 साल से ज्यादा का समय भी लग सकता है.

कोहरे की वजह से हुआ हादसा

कोहरे के चलते ये हादसा हुआ है. रुड़की में ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक धुंध के चलते हादसा हुआ है. और तेज रफ्तार डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार ने तुरंत आग पकड़ ली. हादसे में पंत को बहुत चोट लगी है. ऋषभ अकेले थे, वह खुद गाड़ी चला रहे थे.

पैर में चोट, की जाएगी प्‍लास्टिक सर्जरी

डॉक्‍टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं. सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल रेफर किया गया है. वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story