{"vars":{"id": "109282:4689"}}

ऋषभ पंत को IPL में दिल्ली कैपिटल्स की मिली कमान, कहा कप्तानी मिलना सपने जैसा

 

आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने चोट की वजह से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज़ कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस वर्ष आईपीएल 2021 के लिए टीम का नया कप्तान बनाया है. बतादें अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस कारण अय्यर को अपने कंधे की सर्जरी करानी पड़ेगी, और अब वह 4-5 महीने क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर सकेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से इस बारे में घोषणा करते हुए लिखा, दिल्ली कैपिटल 9 अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए ऋषभ पंत को अपना कप्तान घोषित करता है. पंत टूर्नामेंट के 14 वें संस्करण के लिए चोटिल श्रेयस अय्यर के स्थान पर कप्तान के रूप में कदम रखेंगे, हाल ही में भारत-इंग्लैंड के बीच समाप्त हुई सीरीज में उनके बाएँ कंधे में चोट लगी थी.

https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1376908668453625864?s=20

पंत ने टीम मालिकों का जताया आभार

पन्त ने कहा कि दिल्ली वह है जहाँ मैं बड़ा हुआ, और जहाँ मेरी आईपीएल यात्रा छह साल पहले शुरू हुई थी. इस टीम का नेतृत्व करना मेरा सपना रहा है. आज वह सपना सच होता लग रहा है, मुझे लगता है कि यह विनम्र है. मैं वास्तव में आभारी हूं, खासकर हमारे टीम मालिकों का जिन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम माना.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: इन पांच बल्लेबाजों का आईपीएल में जमकर चला है बल्ला, दर्ज किए हैं सबसे ज्यादा शतक