Rishabh Pant Health Update: त्रषभ पंत के चेहरे की हुई प्लास्टिक सर्जरी, अभी टखने का स्कैन होना बाकी

 
Rishabh Pant Health Update: त्रषभ पंत के चेहरे की हुई प्लास्टिक सर्जरी, अभी टखने का स्कैन होना बाकी

Rishabh Pant Health Update: इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह हुए कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो थे. अब उनके स्वास्थ से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आई है. जिसके तहत उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है. डॉक्टर्स ने उनके चेहते की सर्जरी को अंजाम दे दिया है.

पंत की हालत स्थिर, नहीं है खतरे की कोई बात

इससे पहले शुक्रवार की शाम को उनके दिमाग और रीढ़ की हड्डी का स्कैन किया गया था. जिसके तहत कोई चिंता की बात सामने नहीं आई. उनके दिमाग और रीढ़ की हड्डी में किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है. अब उनके घुटने और टखने का स्कैन होना बाकी रह गया है.

DDCA की टीम निकली पंत से मिलने

इसके साथ ही ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्टर है. लेकिन अगर रिपोर्ट्स की मानें तो ये ज्यादा गंभीर नहीं है. फिलहाल पंत की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और वह पहले से ठीक हैं. अब पंत से दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएसन की टीम पंत से मिलने वाली है. वो पंत से मिलने के लिए निकल चुकी है. ऐसे में बड़ी अपडेट है कि पंत को इलाज के लिए जल्दी ही मुंबई रेफर किया जा सकता है. उन्हें एयरलिफ्ट किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1608729480272674816?s=20&t=GSESiKkTGtqwbhZr8kSbDA

बीसीसीआई करेगा पंत की पूरी देखभाल

पंत के एक्सीडेंट पर बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा कि, ऋषभ पंत के सिर पर दो कट लगे हैं. उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है. उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है. बोर्ड यह देखेगा कि ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले और उसे इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिले.

कोहरे की वजह से हुआ हादसा

कोहरे के चलते ये हादसा हुआ है. रुड़की में ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक धुंध के चलते हादसा हुआ है. और तेज रफ्तार डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार ने तुरंत आग पकड़ ली. हादसे में पंत को बहुत चोट लगी है. ऋषभ अकेले थे, वह खुद गाड़ी चला रहे थे.

पैर में चोट, की जाएगी प्‍लास्टिक सर्जरी

डॉक्‍टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं. सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल रेफर किया गया है. वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story